Amitabh-Abhishek: पिता अमिताभ बच्चन की फिल्में दोहराना नहीं चाहते अभिषेक, बताई अपनी सबसे बड़ी ख्वाहिश

Abhishek Bachchan (Photo- Instagram)
Abhishek Bachchan: फिल्मी दुनिया में स्टारकिड्स की तुलना उनके माता-पिता से होना आम बात है। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी इससे अछूते नहीं रहे। लेकिन समय के साथ उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में खुद को साबित किया। इसके बावजूद एक चीज़ है जो अभिषेक कभी नहीं करना चाहते, वो है- अपने पिता अमिताभ बच्चन की किसी भी फिल्म को रीक्रिएट करना।
अभिषेक ने कहा है कि वह कभी भी अपने पिता की किसी फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहेंगे, क्योंकि वह खुद उनके सबसे बड़े फैन हैं। मुंबई में आयोजित IFP फेस्टिवल में अभिषेक बच्चन ने इसपर खुलकर बात की।
‘मैं अमिताभ बच्चन की कोई फिल्म रीक्रिएट नहीं करना चाहूंगा’
उन्होंने कहा, “मैं कभी भी अपने पिता की कोई फिल्म रीक्रिएट नहीं करना चाहता। इसकी वजह यह है कि मैं बचपन से ही अमिताभ बच्चन बनने की ख्वाहिश रखता हूं। मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं। बचपन में मैं सिर्फ पापा की फिल्में देखा करता था। फिल्म देखने के बाद दोस्तों के साथ बैकयार्ड में जाकर पूरा फिल्म सीन दोबारा करते थे। लड़ाई इस बात पर होती थी कि ‘बच्चन’ कौन बनेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं यहां बेटे के तौर पर नहीं, बल्कि एक फैन के तौर पर बोल रहा हूं। मेरे पिता क्यों सबसे महान हैं—क्योंकि उनकी फिल्म देखते समय मेरे मन में ये सवाल कभी नहीं आता कि ‘मैं इसे कैसे करता’। एक कलाकार के तौर पर थोड़ी बहुत अहंकार की बात होती है कि हम इसे बेहतर कर सकते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन से बेहतर कोई कर सकता है, ऐसा मैं नहीं मानता। इसलिए उनकी फिल्में दोबारा करने का कोई मतलब ही नहीं है।”
अगली फिल्म में निगेटिव रोल में दिखेंगे अभिषेक
अभिषेक बच्चन अब शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे जो फिल्म का अहम किरदार होगा। फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी भी अहम किरदारों में दिखाई देंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होने वाली है।
