'वो बहुत चालाक, मैनिपुलेटिव हैं': सलमान के बाद अभिनव कश्यप ने आमिर खान पर साधा निशाना

‘दबंग’ निर्देशक अभिनव कश्यप ने आमिर खान पर साधा निशाना
Abhinav Kashyap: ‘दबंग’ फेम निर्देशक अभिनव कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सलमान खान और उनके परिवार पर तीखे आरोप लगाने के बाद अब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान पर निशाना साधा है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनव ने आमिर को “सबसे चालाक लोमड़ी” बताते हुए उन पर इंडस्ट्री में लोगों को मैनिपुलेट करने के आरोप लगाए हैं।
'आमिर खान हैं सबसे चालाक और मैनिपुलेटिव इंसान'- अभिनव कश्यप
यूट्यूब चैनल बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने आमिर को लेकर कहा, “वो सबसे चालाक लोमड़ी हैं। सलमान से भी छोटे हैं, लेकिन क्या मैनिपुलेटिव आदमी हैं। सबसे चालाक हैं। मैंने पहले भी बताया था कि कैसे आमिर ने निर्देशक अमोल गुप्ते के साथ किया था- वही ट्रेंड उन्होंने शुरू किया कि निर्देशक पर हावी होना और हर चीज़ को अपने हिसाब से चलाना।”
अभिनव ने आगे कहा कि आमिर खान अपनी फिल्मों के हर पहलू में बहुत दखल देते हैं- “वो शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक सब कुछ कंट्रोल करते हैं। उनकी यह आदत सहयोगियों को थका देती है। परफेक्शन के नाम पर वो हद से ज़्यादा दखल देते हैं।”

क्या है आमिर और अमोल गुप्ते का विवाद?
बताते चलें, आमिर और अमोल गुप्ते का विवाद फइल्म तारे जमीन पर को लेकर हुआ था। आमिर ने खुद को इस फिल्म के डायरेक्शन का क्रेडिट दिया और अमोल गुप्ते को क्रिएटिव राइटिंग और डायरेक्शन का क्रेडिट दिया। जबकि फिल्म फिल्म अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट की थी। इसको लेकर आमिर और गुप्ते के बीच विवाद हुआ और दोनों की सालों पुरानी दोस्ती टूट गई।
“खुद को मास्टरमाइंड साबित करने में लगे रहते हैं”
अभिनव का दावा है कि आमिर खान अपनी छवि बनाए रखने के लिए इंडस्ट्री के बड़े लोगों को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा- “वो ताकतवर लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए पार्टियां देते हैं, शराब पिलाते हैं, और उन्हें खुश रखते हैं। आमिर खान ने मुझे भी कई बार अपने विज्ञापनों में मैनिपुलेट किया। उन्होंने प्रसून जोशी और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे सम्मानित लोगों को भी अपने प्रभाव में रखा हुआ है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन समझ नहीं आता कि आमिर का उन पर इतना असर कैसे है।”
'दबंग' के बाद सलमान खान से विवाद
अभिनव कश्यप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वे पहले ही सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ विवादित टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में हैं। ‘दबंग’ फिल्म के बाद सलमान खान से उनका मतभेद सार्वजनिक रूप से सामने आया था। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि सलमान ने उन्हें दबंग के सीक्वल से हटाया और उनका अपमान किया।
