Watch: अभय देओल के वीडियो ने मचाया तहलका, फैंस बोले- 'देव डी वाला स्वैग लौट आया'

Watch: बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि एक नाइट क्लब में डीजे बनना है। दरअसल, 16 मई को गुरुग्राम के अवतार नाइट क्लब में अभय को डीजे डेस्क संभालते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अभय अपनी फिल्म ‘देव डी’ की तरह बेफिक्र और बिंदास लुक में नज़र आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में अभय न केवल डीजे कंसोल पर ट्रैक्स बजा रहे हैं, बल्कि धूम्रपान करते हुए पार्टी के माहौल में पूरी तरह डूबे हुए नजर आ रहे हैं। उनके अंदाज और स्टाइल ने फैंस को उनके कज़िन बॉबी देओल की याद दिला दी, जिन्होंने 2016 में दिल्ली के एक क्लब में डीजे एक्ट किया था। एक यूज़र ने लिखा, “देओल में D का मतलब DJ है!” वहीं किसी ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “वो देव डी मोड में हैं और बेहद हॉट लग रहे हैं।” एक्स
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
यह वीडियो स्किलबॉक्स नामक इवेंट ऑर्गेनाइज़र ने 14 मई को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में लिखा, “पर्दे से उतरा स्टार और संगीत में डूबा। यह कोई परफॉर्मेंस नहीं, एक मौजूदगी थी।”
बता दें कि अभय देओल पिछले दो सालों से किसी बड़ी फिल्म या प्रोजेक्ट में नहीं दिखाई दिए हैं। आखिरी बार वे नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज़ ‘ट्रायल बाय फायर’ (2023) में नज़र आए थे, जो उपहार सिनेमा त्रासदी पर आधारित थी। इस सीरीज़ में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी, लेकिन उसके बाद वे पर्दे से गायब हैं।
बॉलीवुड से रहते हैं कोसो दूर
अभय अक्सर बॉलीवुड की चमक-दमक से दूरी बनाकर रखते हैं। ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने परिवार के संघर्ष और दर्द को देखकर इंडस्ट्री से दूरी बनाई। एक वक्त उन्होंने सब कुछ छोड़कर न्यूयॉर्क में ‘देव डी’ जैसी आज़ाद जिंदगी जी।
काजल सोम
