Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की अनोखी प्रेम कहानी; 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर जारी

Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser: Vikrant Massey, Shanaya Kapoor film release date
X

'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर जारी

संतोष सिंह द्वारा निर्देशित आंखों की गुस्ताखियां का टीजर जारी हो गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की कमेस्ट्री आग लगा रही है।

Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser: अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे जिनकी प्रेम कहानी एक नए ट्विस्ट के साथ पर्दे पर दिखेगी। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित एस फिल्म का टीजर महज एक मिनट से भी कम समय का है जो एक दिलचस्प सवाल खड़ा करता है- क्या प्यार वाकई में अंधा होता है?

टीजर की झलक
टीजर की शुरुआत होती है विक्रांत मैसी के एक शॉट से, जहां वह काले चश्मे पहने नजर आते हैं, वहीं शनाया कपूर आंखों पर पट्टी बांधे हुए दिखाई देती हैं। यह दृश्य ही दर्शकों के मन में जिज्ञासा पैदा कर रहा है कि ये दोनों किरदार किस तरह एक-दूसरे के करीब आएंगे।

फिल्म के टीजर में पहले प्यार की मासूमियत, कुछ पल की मुलाकात और दूरियों का दर्द दिखाने का वादा किया गया है। दोनों किरदारों के बीच की केमिस्ट्री में एक रहस्यपूर्ण आकर्षण देखने को मिलता है। टीजर के अंत में विक्रांत शनाया से पूछते हैं "अब तो कह सकते हैं कि प्यार अंधा होता है?" यह डायलॉग दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देता है।

शनाया का डेब्यू
यह फिल्म शनाया कपूर का बॉलीवुड डेब्यू है। उनके परिवार व दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। शनाया के पिता संजय कपूर ने "जय माता दी" लिखा, वहीं मां महीप कपूर ने प्यार भरा 'लव लव लव' कमेंट किया। दोस्त नव्या नवेली नंदा ने भी उन्हें बधाई दी।

फिल्म के बारे में
फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को ज़ी स्टूडियोज़ और मिनी फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है। इसे मंसी बगला और वरुण बगला ने प्रोड्यूस किया है, जबकि कहानी भी मंसी बगला द्वारा लिखी गई है। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story