'सितारे जमीन पर' निकली स्पैनिश फिल्म की कॉपी!: आमिर खान के सीन्स हूबहू नकल; हो रहे ट्रोल

Aamir Khan trolled for copying Sitaare Zameen Par from Spanish film Champions
X

आमिर खान 'सितारे जमीन पर' में लीड रोल में नजर आएंगे।

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं इस फिल्म की कहानी एक इंग्लिश फिल्म की नकल बताई जा रही है।

Sitaare Zameen Par: आमिर खान दो साल बाद फिर पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद आमिर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ कमर कस ली है। इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ किया गया। 3 मिनट की इस क्लिप में ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम से पीड़ित लोगों के साथ आमिर खान तालमेल बिठाते हैं। फैंस को इसका ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ यूजर्स ने मेकर्स की चोरी पकड़ ली है। इंटरनेट पर यूजर्स का कहना है कि 'सितारे जमीन पर' एक मशहूर स्पैनिश फिल्म 'चैम्पियन्स' की कॉपी है।

'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर में कई सीन्स चैम्पियंस की कॉपी बताई जा रही है। ट्रेलर में आमिर खान सिग्नल पर एक गलती कर बैठते हैं जिसके लिए कोर्ट उन्हें ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम से पीड़ित लोगों के एक समूह को कोचिंग देने का आदेश देती है। इसके बाद आमिर 10 पीड़ित लोगों की टीम को लेकर एक बास्केटबॉल चैंपियनशिप खेलते हैं जिसके वह कोच बन जाते हैं और इसी के साथ कहानी आगे बढ़ती है। ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन्स हूबहू स्पैनिश फिल्म 'चैंपियंस' जैसे हैं। रेडिट पर एक यूजर ने कॉपी सीन्स की एक क्लिप शेयर की जो काफी वायरल हो रही है।

आमिर खान हुए ट्रोल
इसके चलते अब आमिर खान पर कॉपी कंटेंट बनाने का आरोप लग रहा है और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- फिल्म को फ्रेम टू फ्रेम कॉपी करने में पर्फेक्शनिस्ट। दूसरे ने लिखा, "...यहां तक ​​कि ट्यूबलाइट गिरने वाला दृश्य और लगभग हर मजाकिया सीन ओरिजनल फिल्म से है। मुझे लगा कि मामू इसमें कुछ नयापन लाएंगे, लेकिन यह फ्रेम-टू-फ्रेम रीमेक है। कहानी 99 प्रतिशत एक जैसी लग रही है।" अन्य ने लिखा- "फॉरेस्ट गंप की असफलता के बाद, उन्हें रीमेक या रूपांतरण से दूर रहना चाहिए था।"

इस दिन रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'
सितारे ज़मीन पर के ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो बौद्धिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की एक टीम को सलाह देते हैं, जो एक प्रेरक कहानी की शुरुआत है। निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- '1 टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी जर्नी। इस फिल्म में जेनिलिया देशमुख भी नजर आएंगी। सितारे जमनी पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story