Aamir Khan: तीसरी शादी करेंगे आमिर खान? GF गौरी स्प्रैट संग डेटिंग के बाद क्या है एक्टर का प्लान, जानिए

Aamir Khan talks on marriage and relationships amid dating with girlfriend Gauri Spratt
X

आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में की बात

60 साल के एक्टर आमिर खान ने हाल ही में अपने रिश्ते, परिवार और नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने एक्स वाइफ रीना और किरण के साथ रिश्तों पर खुलासा किया।

Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर हो या उनकी पर्सनल लाइफ में आए नए प्यार की, फिलहाल एक्टर लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में आमिर खान ने एक पॉडकास्ट में अपने रिश्तों, शादी और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बेबाकी से बात की। राज शमानी के के साथ बातचीत के दौरान आमिर ने अपनी पहली शादी और वर्तमान रिश्ते पर खुलकर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने रिना दत्ता से महज 4 महीने की जान-पहचान के बाद शादी का फैसला किया था और अब उन्हें लगता है कि वह जल्दबाज़ी थी।

रीना से शादी पर खुलकर की बात
आमिर खान ने कहा, "आज जब मैं सोचता हूं तो लगता है कि क्या मैं अब किसी से मिलकर 4 महीने में शादी का फैसला ले सकता हूं? नहीं। पूरी जिंदगी साथ बितानी होती है। उस (रीना से शादी के) वक्त मैं थेरेपी भी नहीं करता था। आजकल मैं थेरेपी लेता हूं, जिससे मुझे आत्मचिंतन का मौका मिला है। मैंने खुद को समझा है, अब मुझे लोगों के रेड फ्लैग्स जल्दी नजर आ जाते हैं।"

उन्होंने इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर थेरेपी के सकारात्मक असर पर भी जोर दिया और बताया कि अब वो खुद को बेहतर समझ पाए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वह अपनी पूर्व पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ बहुत मजबूत और गहरे रिश्ते रहे हैं और वे हमेशा एक परिवार का हिस्सा रहेंगे।

गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में बोले आमिर
इसी बीच अब जब वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, तो एक्टर ने अपने नए रिश्ते पर भी खुलकर बात की। आमिर खान ने कहा 'गौरी स्प्रैट से मिलने से पहले मुझे लगता था कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। मुझे इस उम्र में कौन मिलेगी? गौरी और मैं गलती से मिले। हम जुड़े और दोस्त बन गए और प्यार हो गया।'

गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते में हैं आमिर
आमिर खान इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। अपने 60वें जन्मदिन (मार्च में) के मौके पर आमिर ने पहली बार मीडिया के सामने गौरी को अपने पार्टनर के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था। इसके बाद से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है।

आमिर के पारिवार के बारे में
आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं- जुनैद और आयरा। इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माता किरण राव से 2005 में शादी की, लेकिन यह रिश्ता 2021 में खत्म हो गया। हालांकि आमिर और किरण अब भी अपने बेटे आज़ाद की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story