VIRAL: सुनील ग्रोवर ने की ऐसी मिमिक्री... हंस-हंस कर लोटपोट हुए आमिर खान; कही दिल की बात

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड में सुनील ग्रोवर अभिनेता आमिर खान की मिमिक्री करते नजर आए।
Sunil Grover Aamir Khan mimicry video: कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मिमिक्री के मास्टर हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में उनका आमिर खान अवतार न सिर्फ दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर गया, बल्कि खुद आमिर खान भी इस पर अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
सुनील की मिमिक्री पर आमिर खान का रिएक्शन
वायरल हो चुके इस सेगमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने सुनील ग्रोवर की परफॉर्मेंस को बेहद एंजॉय किया। आमिर ने कहा, “मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा। यह इतनी असली लगी कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैं खुद को देख रहा हूं। मैंने अभी एक छोटा सा क्लिप देखा है, अब पूरा एपिसोड जरूर देखूंगा। जो मैंने देखा, वह वाकई अनमोल था। मैं इतनी जोर से हंस रहा था कि सांस लेना मुश्किल हो गया।”
#AamirKhan Clothes Collection 😭🤣😂
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) January 5, 2026
This Episode Is The Biggest Hit Episode Of The Great India Kapil Show , Unbelievable 😱🔥 #SunilGrover Is Literally Blow The Mind , He's Better Comedian Then Kapil Sharma 🔥😂 pic.twitter.com/bkVB15XnhR
दर्शकों को खूब पसंद आया आमिर वाला अंदाज
इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मेहमान के तौर पर नजर आए। इसी दौरान सुनील ग्रोवर आमिर खान के लुक में मंच पर आए और उनकी बॉडी लैंग्वेज, बोलने का अंदाज, पैपराजी से बातचीत और यहां तक कि चलने के तरीके तक की हूबहू नकल की। यह सेगमेंट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
#SunilGrover Performing as #AamirKhan At The Great India Kapil Show 😂
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) January 4, 2026
This Is So Hilarious 😂😂😂 pic.twitter.com/apTQQSnAOX
शो की स्टार कास्ट
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 4 की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा के साथ हुई थी। शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के साथ कृष्णा अभिषेक भी नजर आते हैं, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह स्थायी मेहमान के रूप में शो की रौनक बढ़ाते हैं।
