Aamir-SRK: आमिर खान ने कभी अपने कुत्ते का नाम रखा था 'शाहरुख', अब एक्टर संग दोस्ती पर कही बड़ी बात

आमिर खान ने शाहरुख खान संग अपनी बॉन्डिंग पर बात की।
Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने आखिरकार उस विवादास्पद वाकये पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उन्होंने मजाक में कहा था कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम "शाहरुख" रखा है। यह बयान उस समय काफी विवादों में रहा था और आमिर व शाहरुख खान के बीच खटास की अटकलों को हवा मिल गई थी। अब सालों बाद आमिर ने इसे अपनी "बचपने की गलती" बताते हुए स्पष्ट किया कि दोनों के बीच अब अच्छी दोस्ती है।
शाहरुख खान संग रिश्ते पर बोले आमिर
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, "असल में एक दौर था जब शाहरुख और मैं एक-दूसरे के लिए काफी कुछ बोल रहे थे। शायद वो मुझसे नाखुश थे, क्योंकि मैं आमतौर पर दूसरों के बारे में इंटरव्यू में बात नहीं करता। लेकिन अब वो सब पीछे छूट गया है। शाहरुख अब मेरे अच्छे दोस्त हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "जब हमारे करियर शुरू हुए थे तो एक नैचुरल कॉम्पटीशन था, लेकिन वो 10–15 साल पहले ही खत्म हो गया, कम से कम मेरी तरफ से और मुझे लगता है कि उनकी तरफ से भी। वो सब बचपना था।"
"शाहरुख हर साल मुझ पर मजाक करते हैं"
आमिर ने हंसते हुए यह भी बताया कि शाहरुख खान आज भी अवॉर्ड शोज में उनके बारे में मजाक करते हैं। उन्होंने कहा- "शाहरुख अक्सर मुझ पर मजाक करते रहते हैं हर साल जब अवॉर्ड फंक्शन होता है। क्योंकि मैं जाता नहीं हूं, तो हर साल मजाक वही मुझ पर करते रहते हैं।"
अब तीनों खान्स में है गहरी दोस्ती
फिल्मी पर्दे पर भले ही आमिर और शाहरुख को कभी एक साथ नहीं देखा गया हो, लेकिन ऑफ-स्क्रीन इन दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। आमिर ने बताया कि सलमान और शाहरुख के साथ उनकी अक्सर मुलाकातें होती हैं, जो एक-दो ड्रिंक्स तक नहीं रुकतीं, बल्कि सुबह 7 बजे तक चलती हैं। आमिर ने कहा- "ऐसा 8 से 10 बार हो चुका है, जब हम लोग मिले और बातचीत लंबी चलती रही। यह सिर्फ सलमान नहीं, शाहरुख के साथ भी होता है," आमिर ने कहा।
तीनों खानों को एक साथ देखने की उम्मीद ज़िंदा है
जहां आमिर और सलमान आखिरी बार 1994 की कल्ट क्लासिक ‘अंदाज़ अपना अपना’ में साथ नजर आए थे, वहीं फैंस सालों से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बॉलीवुड के तीनों खान- आमिर, शाहरुख और सलमान- एक ही फिल्म में नजर आएं। आमिर ने इस पर सकारात्मक संकेत देते हुए कहा कि बातचीत हो चुकी है, अब बस एक सही स्क्रिप्ट का इंतज़ार है।
