Aamir Khan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले आमिर खान; खास मेहमानों को दिखाई गई 'सितारे जमीन पर'

Aamir Khan Meets President Droupadi Murmu
X

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले आमिर खान 

अभिनेता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित की। उनकी मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर काफी तारीफें बटोर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में ओलंपिक चैंपियन्स के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी। वहीं इसी दौरान आमिर खान ने राष्ट्रपति से मुलाकात भी की जिसकी तस्वीर अब सामने आई है।

राष्ट्रपति भवन में हुआ खास आयोजन
राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से आमिर खान के साथ एक तस्वीर साझा की गई है। कैप्शन में लिखा है, "प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।"

इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और दर्शकों ने आमिर के इस कदम की सराहना की और फिल्म को लेकर उत्साह भी जाहिर किया। बताते चलें, सितारे जमीन पर आमिर की 2007 की क्लासिक फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है।

फिल्म के बारे में
‘सितारे ज़मीन पर’ को आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है। यह फिल्म 10 दिव्यांग नए कलाकारों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास है। इनमें आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।

इन नए चेहरों के साथ आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म Campeones की आधिकारिक रीमेक है।

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
21 जून को रिलीज़ हुई यह स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत के बाद वीकेंड में रफ्तार पकड़ चुकी है। Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में ₹100 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story