Aamir Khan: आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' को बैन करने की उठी मांग, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर देर से प्रतिक्रिया देने पर भड़के लोग

आमिर खान की सितारे ज़मीन पर को बैन करने की उठी मांग, ऑपरेशन सिंदूर पर देर से प्रतिक्रिया देने पर भड़के लोग
X
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर विवादों में घिर गए हैं। विवाद का कारण ऑपरेशन सिंदूर पर देर से प्रतिक्रिया देना है, जिसको लेकर अब लोग फिल्म को बैन करने की मांग उठा रहे हैं।

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की वजह से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार कारण सिर्फ उनकी फिल्म नहीं बल्कि एक और विवाद है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के ठीक दिन, आमिर खान के प्रोडक्शंस हाउस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एक संदेश जारी किया, जिस पर लोग भड़क गए और फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे।

मंगलवार शाम को 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। इस फिल्म में आमिर खान तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की झलक दिखाने वाली है। लेकिन इसी दिन आमिर खान के प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाम किया। लेकिन यह पोस्ट पहलगाम में हुई घटना के एक हफ्ते बाद आया और यही देरी आलोचकों को खटक गई।

पोस्ट में लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम। हमारे सशस्त्र बलों के साहस, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका हार्दिक आभार। माननीय प्रधानमंत्री जी को उनके नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद। जय हिंद।"


सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “इसने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'मौन व्रत' तोड़ा।” एक अन्य ने आरोप लगाया कि आमिर ने जानबूझकर ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी साधे रखी और जब अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने का समय आया, तब उन्होंने ‘देशभक्ति का कार्ड’ खेला। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, क्योंकि आज उसकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला था, इसलिए कल उसने यही किया। तब तक वह चुप था।

आमिर खान खुद सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस की ओर से ही उनके बयान और विचार साझा किए जाते हैं। लेकिन यह तर्क भी आलोचकों को संतोषजनक नहीं लगा, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसे मुद्दों पर एक सार्वजनिक हस्ती की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया आनी चाहिए, न कि प्रचार के समय पर।

फिल्म के बारे में
यह फिल्म साल 2007 में आई तारे ज़मीन पर की ‘आध्यात्मिक अगली कड़ी’ बताई जा रही है। इस बार कहानी एक बास्केटबॉल कोच (आमिर खान) और मानसिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों की टीम के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में हैं।

बता दें कि फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा की है। 10 नए चेहरों के साथ यह फिल्म 20 जून को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में उम्मीद, संघर्ष और आत्मसम्मान की कहानी को केंद्र में रखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story