Aamir Khan: 'लव जिहाद' के आरोपों पर पहली बार बोले आमिर खान, कहा 'मेरी बहनों-बेटी ने हिंदूओं से शादी की'

आमिर खान
Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर फिल्म पीके की रिलीज के दौरान लव जिहाद और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। साथ ही ये भी आरोप लगे कि एक्टर ने फिल्म के जरिए हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी को बढ़ावा दिया जो लव जिहाद को दिखाता है। अब इन सभी आरोपों पर आमिर ने हाल ही में एक मीडिया के शो में इन आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी हा।
आमिर ने साफ किया कि न तो उनकी फिल्म किसी धर्म के खिलाफ थी और न ही उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के उदाहरण देकर बताया कि हर अंतरधार्मिक विवाह को ‘लव जिहाद’ कहना गलत है।
आमिर ने धर्म को लेकर दी सफाई
फिल्म पीके पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने कहा, "हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। हम हर धर्म का सम्मान करते हैं। जो लोग सच्चे धार्मिक हैं, उनके लिए हमारे दिल में बहुत इज्जत है। लेकिन कुछ लोग धर्म का गलत फायदा उठाकर आम इंसान को धोखा देते हैं, उनसे सावधान रहने का संदेश था हमारी फिल्म में। ऐसे लोग हर धर्म में मिलते हैं।"
लव जिहाद के आरोपों पर बोले आमिर
लव जिहाद के आरोपों पर अपनी बात रखते हुए आमिर ने कहा, "जब दो अलग-अलग धर्मों के लोग एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं, तो हर बार उसे लव जिहाद कहना सही नहीं। ये इंसानियत की बात है। जब दो दिल मिलते हैं, तो वह रिश्ते धर्म से ऊपर हो जाते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि उनकी बहन निकहत की शादी संतोष हेगड़े से हुई। छोटी बहन फरहत ने राजीव दत्ता से शादी की। वहीं बेटी आयरा खान की हाल ही में शादी नूपुर शिखरे से हुई है जो इंटर रिलीजन शादी दिखाता है। इन उदाहरणों से आमिर ने यह स्पष्ट किया कि उनके लिए धर्म से बढ़कर मानवता और प्रेम का महत्व है।
‘सितारे ज़मीन पर’ में नजर आएंगे आमिर खान
आमिर खान अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज की तैयारियों में जुटे हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।