Aamir Khan: आमिर खान लेने वाले हैं एक्टिंग से संन्यास? महाभारत होगी आखिरी फिल्म? यहां जानें क्या है सच्चाई

आमिर खान लेने वाले हैं एक्टिंग से संन्यास? महाभारत होगी आखिरी फिल्म? यहां जानें क्या है सच्चाई
X
हाल ही में अभिनेता आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर सोशल मीडिया और फैन फोरम्स पर यह चर्चा जोरों पर थी कि यह फिल्म उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी। अब इन अफवाहों पर अभिनेता का बयान सामने आया है।

Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के बाद यह अटकलें तेज हो गईं कि आमिर 'महाभारत' के बाद एक्टिंग से संन्यास लेने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ये खबरें आग की तरह फैल गईं, लेकिन अब खुद आमिर ने इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देते हुए इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।

हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "महाभारत मेरी आखिरी फिल्म नहीं है। मुझसे पूछा गया था कि अगर ऐसी कोई फिल्म हो, जिसे करने के बाद मुझे लगे कि अब कुछ और करने की जरूरत नहीं, तो वो कौन सी होगी। मैंने महाभारत का नाम उस संदर्भ में लिया। लेकिन लोग 'अगर' को ही छोड़ देते हैं और बात को गलत समझ बैठते हैं।"

आमिर ने साफ किया कि उनके बयान का मतलब संन्यास नहीं था, बल्कि यह उस भावनात्मक संतोष की बात थी, जो किसी कलाकार को एक महान प्रोजेक्ट करने के बाद मिलती है।

आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट है 'महाभारत'
आमिर खान ने 'महाभारत' को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि महाभारत बनाना मेरा सपना है। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे करने के बाद शायद मुझे लगे कि अब और कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसकी गहराई, भावनात्मक परतें, भव्यता और संदेश सब कुछ बेहद शक्तिशाली है। मुझे लगता है कि दुनिया में जो कुछ भी है, वह महाभारत में समाया हुआ है। आमिर ने बताया कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज़ के बाद 'महाभारत' पर काम शुरू करेंगे।

आमिर की अपकमिंग फिल्म
आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म साल 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे, जिसे एक कोर्ट द्वारा न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों की टीम को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

बता दें कि यह फिल्म स्पेनिश फिल्म 'कैम्पियोन्स' की हिंदी रीमेक है और इसमें 10 नवोदित कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में हैं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story