New Movie: YRF की फिल्म में नए विलेन की एंट्री, अहान पांडे के साथ भिड़ेंगे ऐश्वर्य ठाकरे

YRF की नई फिल्म में अहान पांडे और ऐश्वर्य ठाकरे मुख्य रोल में नजर आएंगे।
YRF Movie: अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशांची' भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता ना पा सकी हो, लेकिन इससे डेब्यू करने वाले ऐश्वर्य ठाकरे दर्शकों और क्रिटिक्स को इंप्रेस कर रहे हैं। इसी के साथ ऐश्वर्य को अब एक बड़ा ऑफर हाथ लगा है। यशराज फिल्म्स (YRF) ने ऐश्वर्य को अपनी आने वाली एक्शन-रोमांस फिल्म में मुख्य खलनायक के रूप में साइन किया है। फिल्म में लीड रोल में होंगे अहान पांडे और शरवरी।
अहान पांडे और ऐश्वर्य ठाकरे का होगा सामना
यह फिल्म दोनों यंग एक्टर्स- अहान और ऐश्वर्य के लिए उनकी डेब्यू फिल्मों 'सैयारा' और 'निशांची' के बाद दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट होगी। फिल्म का निर्देशन करेंगे अली अब्बास जफर, जो 'सुल्तान' और 'टाइगर ज़िंदा है' जैसी ब्लॉकबस्टर्स के लिए जाने जाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, “अली अब्बास ज़फर बड़े स्तर पर एंटरटेनर्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अहान और ऐश्वर्य की टक्कर बड़े पर्दे पर विजुअल ट्रीट साबित होगी। फिल्म रोमांस पर आधारित है, लेकिन इसमें एक्शन का लेवल दर्शकों को हैरान कर देगा।”
फिल्म की कहानी और प्लॉट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि कम उम्र की स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म का निर्माण बड़े बजट और भव्य सेटअप पर किया जाएगा।
अहान पांडे और ऐश्वर्य का डेब्य
अहान पांडे ने सैयारा से डेब्यू किया, जिसने इस साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाऊ रोमांटिक फिल्मों में शामिल हुई। फिल्म की रिलीज़ के बाद अहान रातों-रात स्टार बन गए।
ऐश्वर्य ठाकरे को निशांची में उनके दमदार अभिनय के लिए खूब सराहना मिली। फिल्म का पहला पार्ट सितंबर में थिएटर में आया था, जबकि पार्ट 2 हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ है।
