AA22xA6: अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री, निभाएंगी खास रोल; देखें Video

AA22xA6 में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
Deepika Padukone Joins AA22xA6: तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और हिट फिल्ममेकर एटली की आने वाली बिग बजट फिल्म AA22xA6 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में अब दीपिका पादुकोण की एंट्री हो चुकी है, जो एक शानदार और दमदार किरदार निभाते नजर आएंगी।
सन पिक्चर्स ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर दीपिका के फिल्म के साथ जुड़ने की खुशखबरी सुनाई है। कैप्शन में लिखा है, "विजय पथ पर अग्रसर रानी... स्वागत है दीपिका पादुकोण।" इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें डायरेक्टर एटली दीपिका को फिल्म की स्क्रिप्ट सुना रहे हैं।
दीपिका बनेंगी तलवारबाज रानी
वीडियो में दीपिका के कुछ मोशन कैप्चर सीन दिखाए गए हैं, जिनमें वो घोड़े पर सवार तलवार चलाती नजर आती हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि वह फिल्म में एक योद्धा रानी का किरदार निभा सकती हैं। वहीं संदीप रेड्डी वांगा के साथ स्पिरिट फिल्म को लेकर छिड़ी बहस के बीच फैंस दीपिका की एटली के साथ कोलैबोरेशन की तारीफें कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- 'वांग... देखिए यह है उनका वर्सेटाइल टैलेंट, प्रतिष्ठा और रेंज। महिलाओं का सम्मान करने के लिए नैतिकता और मूल्यों को सीखें। ऐसी फिल्म का निर्देशन न करें जिसमें स्त्री का इस्तेमाल मर्दाना ताकत से अपमानित और परेशान करने के लिए किया जाए।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अब कौन रो रहा है... ये है दीपिका का ऑरा जिसे वो छू भी नहीं सकते।'
हॉलीवुड स्टैंडर्ड का VFX और कहानी
इस फिल्म में इंटरनेशनल लेवल के VFX एक्सपर्ट्स भी काम कर रहे हैं। ‘आयरन मैन 2’ और ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ जैसी फिल्मों से जुड़े VFX सुपरवाइजर जेम्स मैडिगन इस फिल्म का एक्शन सीन और वीएफएक्स की कमान संभालेंगे। ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म होगी जिसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगे।
