Mohanlal Birthday: एक साल में 25 हिट फिल्में, 376 करोड़ की नेटवर्थ, मोहनलाल के जन्मदिन पर जाने जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से

एक साल में 25 हिट फिल्में, 376 करोड़ की नेटवर्थ, मोहनलाल के जन्मदिन पर जाने जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से
X
मलयालम सिनेमा के मेगास्टार मोहनलाल ने अभिनय, बिजनेस और लाइफस्टाइल में ऐसे कीर्तिमान रचे हैं जो भारतीय सिनेमा में मिसाल बन चुके हैं। उनके जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों के बारे में।

Mohanlal Birthday: साउथ सिनेमा के जादूगर, मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार और भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार मोहनलाल आज (21 मई 2025) अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। चार दशकों से ज़्यादा का उनका फिल्मी सफर ऐसा रहा है कि आंकड़े भी पीछे छूट जाएं। करियर में 400 से ज़्यादा फिल्मों में अभिनय, एक ही साल में 34 फिल्में और उनमें से 25 सुपरहिट रही। यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है।


21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में जन्मे मोहनलाल का पालन-पोषण एक संभ्रांत परिवार में हुआ। उनके पिता एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी (लॉ सेक्रेटरी) थे और मां एक गृहिणी थीं। बचपन से ही अभिनय की ओर रुझान था। छठी कक्षा में उन्होंने पहली बार मंच पर अभिनय किया था, जिसमें उन्होंने 90 वर्षीय बुजुर्ग का किरदार निभाया था।

हर 15 दिन में आती थी मोहनलाल की फिल्म

1986 मोहनलाल के करियर का स्वर्णिम वर्ष साबित हुआ। इस साल उन्होंने 34 फिल्मों में काम किया और इनमें से 25 ब्लॉकबस्टर रहीं। आज तक कोई भी अभिनेता इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाया है। यही वो दौर था जब उनका स्टारडम पूरे देश में छा गया था।

इस फिल्म से की करियर की शुरुआत

मोहनलाल ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में फिल्म 'मंजिल विरिंजा पूक्कल' से की थी। भले ही यह रोमांटिक ड्रामा थी, लेकिन उन्होंने इसमें खलनायक की भूमिका निभाई थी। उनके नेगेटिव रोल्स को खूब सराहा गया, लेकिन उन्होंने खुद को सिर्फ एक जोनर तक सीमित नहीं रखा।

इन शानदार फिल्मों में किया काम

कुछ ही वर्षों में उन्होंने एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और थ्रिलर सभी शैलियों में अपनी छाप छोड़ी। 'राजाविंते माकन', 'कीरीदम', 'भारतम', 'विरस्म', 'वंशम' और 'दृष्टिकन' जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार की सूची में शामिल कर दिया।

पांच नेशनल अवॉर्ड और पद्म सम्मान

मोहनलाल को पांच बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। उन्हें कीरीदम, भारतम, वानप्रस्थम, जनता गैराज और मुन्थिरिवल्लिकल जैसी फिल्मों के लिए यह सम्मान मिला। 2001 में उन्हें पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से नवाजा गया। भारतीय सेना ने उन्हें ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि भी दी।

रेसलिंग से सिनेमा तक का दिलचस्प सफर

बहुत कम लोग जानते हैं कि मोहनलाल 1977-78 के दौरान केरल स्टेट रेसलिंग चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि, अभिनय का जुनून उन्हें फिल्मों की दुनिया में खींच लाया।

इन फिल्मों के बने हिंदी रीमेक

उनकी कई हिट फिल्मों के हिंदी वर्ज़न बन चुके हैं। 'मणिचित्रताजू' की हिंदी रीमेक थी 'भूल भुलैया', 'बोइंग बोइंग' से बना 'गरम मसाला', और 'दृश्यम' को अजय देवगन ने हिंदी में दोहराया।

फैन से रचाई शादी

उनकी प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। सुचित्रा नाम की फैन ने मोहनलाल से शादी का मन बना लिया था। दोनों की कुंडली नहीं मिलती थी, लेकिन सुचित्रा ने हार नहीं मानी और 28 अप्रैल 1988 को दोनों विवाह के बंधन में बंध गए।

इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

मोहनलाल ने साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने एक ईमानदार पुलिस अफसर का किरदार निभाया था, जिसने हिंदी दर्शकों के दिलों में भी उनके लिए जगह बना दी।

कितनी है मोहनलाल की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 376 करोड़ रुपये है। 2008 में एक स्टंट शो के लिए उन्होंने 18 महीने तक जादूगर गोपीनाथ मुथुकड़ से ट्रेनिंग ली थी। हालांकि शो सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया। साथ ही, उन्हें वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन से ब्लैक बेल्ट भी मिला है।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story