120 Bahadur का ट्रेलर रिलीज: फरहान अख्तर बने मेजर शैतान सिंह, सलमान खान ने दिल खोलकर की तारीफ

‘120 बहादुर’ का ट्रेलर रिलीज
120 Bahadur Trailer out: फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में फरहान मेजकर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में नजर आएंगे जो देश की मिट्टी के लिए दुश्मनों से जंग करते दिख रहे हैं। ट्रेलर में कई मशहूर कलाकार भी नजर आ रहे हैं जिन्होंने फिल्म को लेकर जोश और बढ़ा दिया है। अभिनेता सलमान खान ने भी फरहान अख्तर की फिल्मके ट्रेलर की तारीफ की है।
ट्रेलर की झलक
ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से होती है, जिसमें वे बताते हैं कि यह कहानी उस दौर की है जब भारत चीन को अपना 'भाई' मानता था। लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध ने इसकी सच्चाई उजागर कर दी। इसके बाद कहानी सामने आती है मेजर शैतान सिंह भाटी की- जिसका किरदार फरहान अख्तर निभा रहे हैं। कैसे मेजर शैतान सिंह और उनकी 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों ने दुश्मन की भारी सेना के सामने साहस और देशभक्ति का परिचय दिया , इसकी गाथा फिल्म में बयां होती है।
ट्रेलर में फरहान कहते नजर आते हैं, “मैं लड़े बिना हार नहीं मानना चाहता।” यह डायलॉग पूरे ट्रेलर का इमोशनल पॉइंट बन जाता है। ट्रेलर में सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और जज़्बे को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। फिल्म में अभिनेत्री राशी खन्ना फरहान की प्रेमिका के किरदार में एक झलक में दिखाई देती हैं।
सलमान खान ने की तारीफ
ट्रेलर रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने फरहान की फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने 120 बहादुर का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- “बहुत कमाल ट्रेलर है। फरहान अख्तर और पूरी टीम को बधाई। 120 बहादुर- ये कहानी हर भारतीय के दिल में उतरेगी।”

असली लोकेशंस पर हुई 120 बहादुर की शूटिंग
फिल्म का निर्देशन रज़नीश ‘रेज़ी’ घोष ने किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी एसेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। ‘120 बहादुर’ की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई के असली लोकेशन्स पर की गई है, ताकि कहानी को पूरी सच्चाई के साथ पेश किया जा सके।
फिल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
