वीरता पुरस्कार पाने वाले शहीद कर्नल एमएन राय को कांस्टेबल की सेना ने दी श्रद्धांजलि

वीरता पुरस्कार पाने वाले शहीद कर्नल एमएन राय को कांस्टेबल की सेना ने दी श्रद्धांजलि
X
शहीद हुए कर्नल एमएन राय को एक दिन पूर्व ही सेना के वीरता पुरस्कार युद्ध सेवा मेडल (वाईएसएम) से सम्मानित किया गया था।
जम्मू. वीरता पदक पाने वाले कमांडिंग अफसर कर्नल एनम एन राय और एक हेड कांस्टेबल को आज श्रद्धांजलि दी गई। श्रीनगर के आर्मी केंटोनमेंट एरिया बदामीबाग में दोनों को श्रद्धांजलि दी गई। गणतंत्र दिवस के ए‌क दिन बाद कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जिसमें कर्नल सहित दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को भी मार गिराया है। पुलवामा जिले के त्राल के मिंदोरा में मंगलवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के कमांडिंग अफसर एमएन राय घायल हो गए थे। जिन्होंने बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल संजीव स‌िंह भी शहीद हुए हैं।
तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों में एक घंटे तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया। दोनों आतंकी लश्कर से जुड़े बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों आतंकी पुलवामा के स्‍थानीय निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि त्राल के मिंडोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं। कमांडिंग अफसर के अलावा एक जवान और शहीद हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि हिजबुल का एक स्थानीय आतंकवादी अपने एक सहयोगी के साथ यहां आया हुआ है, जिसके बाद अभियान शुरू किया गया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान मिंडोरा के रहने वाले आदिल खान और शिराज डार के रूप में हुई है। वे हिज्बुल मुजाहिद्दीन संगठन से जुड़े हुए थे। मुठभेड़ के स्थान से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
जबकि शहीद हुए कर्नल एमएन राय को एक दिन पूर्व ही सेना के वीरता पुरस्कार युद्ध सेवा मेडल (वाईएसएम) से सम्मानित किया गया था। बताया जा रहा है कि कर्नल मुनींद्र नाथ राय 9, गोरखा राइफल्स से थे।
नीचे की स्लाइड्स में पढिए, कैसे शुरू हुई मुठभेड़-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story