psl 2025: भारत की पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक! घर से बाहर भी नहीं PCB नहीं कर पाएगा पाकिस्तान सुपर लीग, जानें क्यों?

psl 2025: भारत की पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक! घर से बाहर भी नहीं PCB नहीं कर पाएगा पाकिस्तान सुपर लीग, जानें क्यों?
X
psl 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते UAE ने PSL के बचे मैचों की मेजबानी से पीछे हटने के संकेत दिए। सुरक्षा कारणों से एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड PCB की दुबई में पीएसएल के बाकी बचे मैच कराने की गुजारिश ठुकरा सकता है।

psl 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बचे हुए मैच अब शायद UAE में न हो सकें। Emirates Cricket Board (ECB) ने साफ संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की गुजारिश को मंज़ूरी नहीं देगा। वजह है- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव और इससे जुड़ी सुरक्षा चिंताएं।

PCB ने शुक्रवार सुबह एक बयान जारी कर बताया था कि PSL 2025 के 8 बचे मुकाबले जो पहले रावलपिंडी, लाहौर और मुल्तान में खेले जाने थे, अब UAE में होंगे। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड इस फैसले से खुश नहीं है।

ECB से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि UAE सरकार और बोर्ड नहीं चाहते कि उन्हें PCB का पक्षधर समझा जाए। PSL की मेजबानी करना मौजूदा हालात में एक सियासी संदेश दे सकता है, जो UAE को मुश्किल में डाल सकता है।

भारत से अच्छे रिश्तों को नुकसान का डर

ECB सूत्र ने आगे कहा कि बोर्ड की कोशिश है कि भारत (BCCI) से बन रहे अच्छे रिश्तों को बनाए रखा जाए। पिछले कुछ सालों में UAE ने IPL, T20 वर्ल्ड कप 2021 और कई ICC टूर्नामेंट की मेजबानी की है, जिनमें भारत की बड़ी भूमिका रही है। UAE में ICC का हेडक्वार्टर भी मौजूद है और मौजूदा समय में ICC चीफ कोई और नहीं बल्कि भारत के जय शाह हैं, जो पहले BCCI सचिव रह चुके हैं।

सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द भी एक वजह

ECB का मानना है कि मौजूदा माहौल में PSL जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी से UAE में बसे भारतीय-पाकिस्तानी समुदायों के बीच टकराव बढ़ा सकता है। यह सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकता है और सुरक्षा संकट भी पैदा कर सकता है।

पाकिस्तान में भी मैच रद्द

गुरुवार को रावलपिंडी में होने वाला मुकाबला- पेशावर ज़ल्मी और कराची किंग्स के बीच—PCB ने सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया था। यह कदम भारत द्वारा पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक के बाद उठाया गया।

अब क्या होगा PSL का?

अब जबकि UAE मेज़बानी से पीछे हट रहा है, PCB के लिए PSL को अंजाम तक पहुंचाना बड़ी चुनौती बन चुका है। नई जगह और तारीखों का एलान अभी अधर में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story