XAT 2026: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, 4 जनवरी को होगी परीक्षा; तुरंत करें आवेदन

XAT 2026 Registration Last Date
X

XAT 2026 Registration

XAT 2026 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज 11 दिसंबर है। उम्मीदवार xatonline.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 4 जनवरी 2026 को देशभर के 109 शहरों में होगी।

Xavier Aptitude Test (XAT) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 11 दिसंबर 2025, को समाप्त हो रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे xatonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। XAT परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी 2026 को XLRI जमशेदपुर द्वारा किया जाएगा।

देशभर के 109 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

XAT 2026 देश के करीब 109 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरते समय छह तक परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं। परीक्षा केंद्र उसी आधार पर आवंटित किया जाएगा।

XAT 2026 Registration: महत्वपूर्ण तिथियां

  • रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 10 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2025
  • एडमिट कार्ड जारी: 20 दिसंबर 2025 (संभावित)
  • XAT 2026 परीक्षा तिथि: 4 जनवरी 2026, दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे
  • सुधार विंडो: 14–16 अक्टूबर 2025

XAT 2026 Registration: आवेदन शुल्क

  • बेसिक रजिस्ट्रेशन फीस: ₹2200
  • प्रत्येक XLRI प्रोग्राम के लिए अतिरिक्त शुल्क: ₹200

उम्मीदवार Debit Card, Credit Card, Net Banking, IMPS, Cash Card, Mobile Wallet के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक।

कैसे करें XAT 2026 रजिस्ट्रेशन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं।
  • इसके बाद नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, राज्य, शहर और कैप्चा भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर सभी विवरण जांचकर फॉर्म सबमिट करें।
  • अब दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

XAT 2026: परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम

XAT में MCQ प्रश्नों के साथ एक निबंध लेखन प्रश्न भी पूछा जाएगा। प्रश्न वितरण इस प्रकार है-

सेक्शन-वाइज प्रश्न व मार्क्स

  • Decision Making: 21 प्रश्न | 21 मार्क्स
  • Verbal Ability & Logical Reasoning: 26 प्रश्न | 26 मार्क्स
  • Quantitative Ability & Data Interpretation: 28 प्रश्न | 28 मार्क्स
  • General Knowledge: 20 प्रश्न | 20 मार्क्स

मार्किंग स्कीम

  • सही उत्तर: +1 मार्क
  • गलत उत्तर: –0.25 मार्क
  • लगातार 8 से अधिक प्रश्न न छोड़ने पर: –0.10 मार्क पेनल्टी
  • GK सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग नहीं

250 से अधिक B-Schools में मान्य है XAT स्कोर

IIMs को छोड़कर देश के 250+ प्रबंधन संस्थान, जैसे- XLRI Jamshedpur, MICA Ahmedabad, XIM Bhubaneswar, IMT Ghaziabad और S P Jain Mumbai- XAT 2026 स्कोर के आधार पर MBA एवं PGDM कार्यक्रमों में प्रवेश देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story