XAT 2026: रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, 5 दिसंबर 2025 तक करें आवेदन

XAT 2026 Registration Last Date
X

XAT 2026 Registration Last Date

XAT 2026 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2025 है। देशभर के 250+ मैनेजमेंट संस्थानों में MBA/PGDM प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और जरूरी निर्देश यहां जानें।

XAT 2026 Registration Last Date: देश की प्रमुख मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा XAT 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नज़दीक है। ज़ेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 5 दिसंबर 2025 तय की गई है। जो उम्मीदवार देशभर के 250 से अधिक शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों में MBA/PGDM कोर्स करना चाहते हैं, वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

XAT 2026 रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। अंतिम समय में वेबसाइट पर बढ़ते लोड से बचने के लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन पूरा करने की सलाह दी गई है।

कौन दे सकता है XAT 2026?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 3 वर्षीय बैचलर डिग्री होना आवश्यक। फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं। परीक्षा के लिए किसी न्यूनतम प्रतिशत (%) की बाध्यता नहीं है। इस बात का ध्यान रखें कि MBA/PGDM संस्थानों के अपने चयन मानदंड अलग हो सकते हैं।

कैसे करें XAT 2026 के लिए आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं।
  • नया रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन क्रेडेंशियल्स बनाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरें - व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण, कार्य अनुभव, परीक्षा शहर का चयन।
  • फोटो, सिग्नेचर और एक वैध पहचान पत्र अपलोड करें।
  • सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों को अच्छी तरह रीव्यू करें।
  • ध्यान दें, फाइनल सबमिशन के बाद फॉर्म एडिट नहीं किया जा सकेगा।

XAT 2026 परीक्षा पैटर्न

XAT परीक्षा में चार मुख्य सेक्शन शामिल हैं:

  • वर्बल एबिलिटी एवं लॉजिकल रीजनिंग
  • डिसिजन मेकिंग
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं डेटा इंटरप्रेटेशन
  • जनरल नॉलेज

यह परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होगी और देशभर के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।

आवेदन से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

  • अंतिम तारीख से पहले रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
  • मॉक टेस्ट और सैंपल प्रश्नों का अभ्यास करें।
  • एडमिट कार्ड और अन्य अपडेट्स के लिए नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें।
  • करेक्शन विंडो बंद होने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

XAT 2026 के माध्यम से उम्मीदवार देशभर के 250+ MBA/PGDM प्रोग्रामों में प्रवेश पा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर 2025 को बंद हो जाएंगे।

इसलिए, जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए xatonline.in पर विज़िट करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story