डब्ल्यूजेईई की टॉपर्स लिस्ट जारी: अनिरुद्ध चक्रवर्ती बने टॉपर, देखें टॉप 10 रैंकर्स के नाम

WBJEE 2025 Toppers List Out
X

WBJEE 2025 Toppers List Out

WBJEEB जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान करेगा।

WBJEE 2025 Toppers List Out: डब्ल्यूजेईई का रिजल्ट घोषित हो चुका है और इसके साथ ही टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस बार का पहला स्थान अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने हासिल किया है। अनिरुद्ध ने WBJEE 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर सम्यज्योति विश्वास और तीसरे स्थान पर दिशांत बसु रहे। उम्मीदवार अपना रिजल्ट WBJEE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) का आयोजन 27 अप्रैल 2025 को दो शिफ्ट्स में किया गया था। अब बोर्ड ने फाइनल आंसर की और रिजल्ट के साथ टॉप 10 रैंकर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है।

WBJEE 2025 टॉप 10 रैंकर्स लिस्ट

रैंक 1 – अनिरुद्ध चक्रवर्ती

स्कूल: डॉन बॉस्को स्कूल, पार्क सर्कस, बोर्ड: CISCE

रैंक 2 – सम्यज्योति विश्वास

स्कूल: कल्याणी सेंट्रल मॉडल स्कूल, बोर्ड, CBSE

रैंक 3 – दिशांत बसु

स्कूल: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क, बोर्ड CBSE

रैंक 4 – अरित्रो रे

स्कूल: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क, बोर्ड CBSE

रैंक 5 – तृषांजीत डोलोई

स्कूल: PURV इंटरनेशनल स्कूल, दुर्गापुर, बोर्ड CBSE

रैंक 6 – साग्निक पत्र

स्कूल: मिदनापुर कॉलेजिएट स्कूल, बोर्ड WBCHSE

रैंक 7 – सम्बित मुखोपाध्याय

स्कूल: बर्दवान मॉडल स्कूल, बोर्ड CBSE

रैंक 8 – अर्चिस्मान नंदी

स्कूल: DAV मॉडल स्कूल, खड़गपुर, बोर्ड CBSE

रैंक 9 – प्रतीक धानुका

स्कूल: दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजारहाट, बोर्ड CISCE

रैंक 10 – अर्चा बनर्जी

स्कूल: बर्दवान म्यूनिसिपल हाई स्कूल, बोर्ड WBCHSE

काउंसलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी

WBJEEB जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान करेगा। योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेना होगा। सीट अलॉटमेंट रैंक, कैटेगरी और पसंद के आधार पर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story