Uttarakhand JEEP Result: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक के नतीजे घोषित, ऐसे डाउनलोड करें अपना रैंक कार्ड

DU UG Admission 2025
X

दिल्ली यूनिवर्सिटी की CSAS की दूसरी लिस्ट जारी

Uttarakhand JEEP Result: उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड, देहरादून ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक (JEEP 2025) का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Uttarakhand JEEP Result: उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड, देहरादून ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक (JEEP 2025) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और फार्मेसी जैसे डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के इच्छुक छात्र अब ubterjeep.co.in पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को बस अपना रोल नंबर डालना होगा।

इस साल JEEP परीक्षा 8 जून 2025 को राज्यभर में आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अब रिजल्ट जारी होने के बाद सभी की नजरें काउंसलिंग शेड्यूल और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया पर टिकी हैं।

टाई-ब्रेकिंग नियम से तय होगी आपकी रैंक
अगर दो या अधिक अभ्यर्थियों के नंबर समान आते हैं, तो उनकी उम्र के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी — यानी जो बड़ा है, उसकी रैंक ऊपर होगी। इसके बाद भी यदि स्थिति समान रहती है, तो फिर गणित, विज्ञान या जीव विज्ञान जैसे विषयों में मिले अंकों को ध्यान में रखा जाएगा। आखिरी विकल्प के तौर पर मेरिट का फैसला बोर्ड सचिव के निर्देशानुसार किया जाएगा।

JEEP 2025 काउंसलिंग जल्द:
रिजल्ट जारी होते ही अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग का इंतजार है। बोर्ड जल्द ही ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल वेबसाइट पर जारी करेगा। खास बात यह है कि काउंसलिंग के लिए कोई अलग एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए कॉलेजों की सीटें आवंटित की जाएंगी। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।

ऐसे करें अपना JEEP Rank Card 2025 डाउनलोड

  • सबसे पहले ubterjeep.co.in वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘महत्वपूर्ण कार्य’ टैब में जाएं और ‘डाउनलोड रैंक कार्ड (परिणाम)’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबर डालें और ‘दिखाएं’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रैंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story