NEET UG 2025 Result: इंदौर के उत्कर्ष ने रचा इतिहास, नीट यूजी में प्राप्त की दूसरी रैंक; टॉप 100 में MP के 4 स्टूडेंट

NEET UG 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET UG 2025 का बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार भी मध्यप्रदेश के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने 99.9 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर पूरे राज्य को गर्वित किया है।
टॉप 100 में एमपी से कुल 4 छात्र
टॉप 100 में एमपी से कुल 4 छात्र शामिल हैं। अगम जैन (AIR 45), अनुभव पांडे (AIR 79) और मोहित भारती (AIR 82)। वहीं छिंदवाड़ा की स्तुति पांडे ने 18302वीं रैंक हासिल की है। इस साल मध्यप्रदेश के 60,346 छात्रों ने NEET परीक्षा क्वालिफाई की है।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
उम्मीदवार neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इसके लिए एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से कभी-कभी स्लो हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।
एमपी में MBBS और BDS की कितनी सीटें हैं?
मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए कुल 4938 MBBS सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से:
- 2488 सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में
- 2450 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में
इसके अलावा 13 प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में कुल 1220 BDS सीटें हैं। इन सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग जल्द शुरू होगी, जिसमें NEET स्कोर के आधार पर छात्रों को मौका मिलेगा।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS