UPSSSC PET Result 2025 Out: यूपी PET रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें Group B & C पोस्ट का स्कोरकार्ड

upsssc-pet-result-2025-out-download-scorecard-group-b-c-posts
X

UPSSSC PET Result 2025 Out

UPSSSC PET Result 2025 जारी हो गया है। उम्मीदवार upsssc.gov.in पर अपने Registration Number और DOB से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह सर्टिफिकेट 3 साल तक वैध रहेगा और Group B व Group C भर्तियों में उपयोग किया जाएगा।

UPSSSC PET Result 2025 Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 6 और 7 सितंबर को आयोजित परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

PET परीक्षा उत्तर प्रदेश में ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए अनिवार्य क्वालिफाइंग टेस्ट है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है उन्हें UP PET सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जिसकी वैधता तीन वर्ष तक रहेगी और आगामी भर्तियों में इसे अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

UPSSSC PET Result 2025: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in ओपन करें।
  • इसके बाद 'UPSSSC PET Result 2025 / Scorecard' लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, अपने Registration Number, Date of Birth, और Gender व Captcha दर्ज करें।
  • अब, सबमिट करें और अपना PET रिजल्ट देखें।
  • अंत में स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें।

UPSSSC PET Scorecard एक्सेस करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल

  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • Gender / Captcha (यदि पूछा जाए)

PET स्कोरकार्ड पर इन विवरणों को जरूर चेक करें

  • उम्मीदवार का पूरा नाम
  • रजिस्ट्रेशन / आवेदन संख्या
  • श्रेणी (कैटेगरी)
  • जन्म तिथि
  • जेंडर
  • प्राप्तांक व Normalised Score

UPSSSC PET क्वालीफाई करने के बाद अगला चरण

PET पास करने वाले उम्मीदवार विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं के लिए पात्र हो जाते हैं, जिनमें जूनियर असिस्टेंट, VDO, सचिवालय क्लर्क और अन्य Group B व C पद शामिल हैं:

अब आगे क्या करें?

  • UPSSSC की वेबसाइट पर नई भर्ती अधिसूचनाओं पर नजर रखें।
  • डॉक्यूमेंट्स और ID प्रूफ्स तैयार रखें।
  • संबंधित भर्तियों की मेन्स परीक्षा की तैयारी शुरू करें।
  • स्कोरकार्ड की अतिरिक्त कॉपियां सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story