UP Teacher Vacancy 2025: यूपी में 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती जल्द, जानें कब शुरू होगी प्रक्रिया

teacher
X

teacher

अगर चयन आयोग से प्रारूप को मंजूरी मिल जाती है, तो भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू की जाएगी।

UP Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बड़ी पहल की है। जल्द ही 22,000 से अधिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए सभी जिलों से खाली पदों का ब्यौरा मंगा लिया है और अब चयन आयोग को अधियाचन भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

अगर चयन आयोग से प्रारूप को मंजूरी मिल जाती है, तो भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू की जाएगी। इससे प्रदेश के हजारों विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को नई ताकत मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के 4512 माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान में कुल 22,201 शिक्षकों के पद खाली हैं। इनमें लगभग 2,000 प्रधानाचार्य के पद,बाकी प्रवक्ता (Lecturer) और सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) के पद शामिल हैं।

शिक्षकों की कमी की वजह से कई विद्यालयों में लंबे समय से पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इस भर्ती से स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है।

ऑनलाइन पोर्टल से तेजी आएगी भर्ती प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज़ बनाने के लिए एनआईसी (National Informatics Centre) की मदद से एक ऑनलाइन भर्ती पोर्टल तैयार किया जा रहा है। उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक-3) डॉ. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि भर्ती से संबंधित प्रारूप शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेजा जा चुका है। जैसे ही बोर्ड से मंजूरी मिलेगी, भर्ती की प्रक्रिया इसी पोर्टल पर ऑनलाइन शुरू कर दी जाएगी।

क्या होगा आगे का प्रोसेस?

सभी जिलों से खाली पदों का डेटा एकत्र किया जा चुका है। यह अधियाचन चयन आयोग को भेजा गया है। चयन आयोग से मंजूरी मिलते ही पोर्टल पर पदों की लिस्ट अपलोड की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया से भर्ती में पारदर्शिता बनी रहेगी और समय की भी बचत होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story