UP Teacher Recruitment 2025: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की डेट बदली, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की डेट बदली, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म
X

UP Teacher Recruitment

UP Teacher Recruitment 2025: अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है।

UP Teacher Recruitment 2025: अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। तकनीकी समस्याओं के कारण ऑनलाइन आवेदन की पुरानी तिथियों में बदलाव करते हुए नई समय-सारिणी जारी कर दी गई है। अब उम्मीदवार संशोधित शेड्यूल के अनुसार अपने आवेदन जमा कर सकेंगे।

जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 के संशोधित परिणाम 6 सितंबर 2022 को जारी किए गए थे। इन परिणामों के आधार पर चयन और नियुक्ति के लिए 15 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे जाने थे, लेकिन सर्वर में आई तकनीकी दिक्कतों के चलते आवेदन तिथियों को स्थगित किया गया। नई तारीखें जल्द ही आधिकारिक पोर्टल पर जारी होंगी।

कुल 1262 पदों पर होगी भर्ती

अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में सीधी भर्ती के लिए कुल 1262 पद खाली हैं। विषयवार पद इस प्रकार हैं—

हिन्दी: 240

अंग्रेजी: 145

संस्कृत: 99

विज्ञान-गणित: 455

सामाजिक विषय: 314

इन सभी विषयों के रिक्त पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

जिलों से मांगी गई जानकारी

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2026 तक खाली होने वाले संभावित पदों का भी विवरण मांगा है। सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि अधियाचन में शामिल किए जाने वाले पदों की सही और अद्यतन जानकारी दो दिनों के भीतर भेजी जाए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि समय पर और सत्यापित ब्योरा उपलब्ध कराना आवश्यक है ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की देरी न हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story