UP Board Compartment Date Sheet 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट घोषित, ऐसे चेक करें शेड्यूल

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट घोषित
UP Board Compartment Date Sheet 2025: अगर आप यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं की पूरक परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 और 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
इस डेट से शुरू होगी परीक्षा
10वीं कक्षा की पूरक परीक्षा 19 जुलाई 2025 को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। इसके अलावा, प्रायोगिक परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालयों पर तय केंद्रों पर होंगी।
आवश्यक निर्देश
सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले अपने सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा। सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने छात्रों को UP Board Compartment Admit Card 2025 समय रहते डाउनलोड कर वितरित करें। कक्षा 10 और 12 दोनों के कंपार्टमेंट रिजल्ट अगस्त 2025 में जारी किए जाएंगे।