UP Board Exam Admit Card 2026: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, जानें ताजा अपडेट्स

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, जानें ताजा अपडेट्स
X

UP Board Exam Admit Card 2026

UP Board Exam Admit Card 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इसी सप्ताह कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रही है।

UP Board Exam Admit Card 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इसी सप्ताह कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रही है। यूपी बोर्ड की ओर से यह एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपने एडमिट कार्ड को परीक्षा से पहले अनिवार्य रूप से प्राप्त कर सकेंगे।

यूपी बोर्ड के अनुसार, रेगुलर छात्रों को एडमिट कार्ड सीधे वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा नहीं दी जाएगी। ऐसे छात्र अपने-अपने स्कूल के माध्यम से ही एडमिट कार्ड प्राप्त करेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उस पर हस्ताक्षर और मुहर लगाएंगे, जिसके बाद छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जाएगा।

वहीं, प्राइवेट (निजी) छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट के होमपेज पर कक्षा 10 या कक्षा 12 के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लिया जा सकता है।

एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, फोटो, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, विषय, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और पता जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जांच लें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत अपने स्कूल या बोर्ड से संपर्क करें।

यूपी बोर्ड की 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षाएं फरवरी 2026 से शुरू होने की संभावना है। संभावित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जा सकती हैं।

परीक्षा के दिन छात्रों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट, छात्र के हस्ताक्षर के साथ होना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story