UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड 10th 12th छात्रों का विवरण इस डेट तक सुधारने का मौका, जानें ताजा अपडेट्स

यूपी बोर्ड 10th 12th छात्रों का विवरण इस डेट तक सुधारने का मौका, जानें ताजा अपडेट्स
X

UP Board Exam 2026

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) की ओर से छात्रों के विवरण में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है

UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे 10वीं और 12वीं के छात्रों व स्कूलों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) की ओर से छात्रों के विवरण में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। इस दौरान यदि छात्र के नाम, जन्मतिथि या अन्य विवरण में कोई त्रुटि है, तो उसे समय रहते ठीक कराया जा सकता है।

बोर्ड के अनुसार, स्कूल प्रिंसिपल 25 जनवरी 2026 तक सुधार से जुड़े फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, सुधार के बाद संबंधित साक्ष्य और अभिलेख 31 जनवरी 2026 तक क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा। तय समय सीमा के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इसी बीच यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exam) का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी।

पहला चरण 24 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक चलेगा (29 और 30 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी)। वहीं, दूसरा चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा।

पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। जबकि दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के छात्र प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे।

यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 तक आयोजित कराई जाएंगी। इस साल बोर्ड परीक्षा में 52 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

हाई स्कूल में 27,50,945 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें 14,38,683 छात्र और 13,12,263 छात्राएं शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 24,79,352 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 13,03,012 छात्र और 11,76,340 छात्राएं शामिल हैं।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि थ्योरी परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले स्कूलों में भेजे जाएंगे। छात्र स्वयं किसी भी ऑनलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। सभी छात्रों को प्रवेश पत्र अपने-अपने स्कूल से ही प्राप्त करना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story