यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल का भारत में एंट्री: बेंगलुरु में खुलेगा कैंपस, अगस्त 2026 से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र

बेंगलुरु में खुलेगा कैंपस, अगस्त 2026 से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र
X
University of Liverpool: भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों से जोड़ते हुए यूनाइटेड किंगडम की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल ने बेंगलुरु में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कैंपस की स्थापना की घोषणा की है।

University of Liverpool: भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों से जोड़ते हुए यूनाइटेड किंगडम की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल ने बेंगलुरु में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कैंपस की स्थापना की घोषणा की है। यह कैंपस अगस्त 2026 से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करेगा।

नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्वविद्यालय को ‘लेटर ऑफ इंटेंट (LoI)’ सौंपते हुए इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की। इस मौके पर यूके की उच्चायुक्त श्रीमती लिंडी कैमरन, यूजीसी चेयरमैन डॉ. विनीत जोशी, और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. टिम जोन्स समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

क्या खास रहेगा इस कैंपस में?
बिजनेस मैनेजमेंट, अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, कंप्यूटर साइंस, बायोमेडिकल साइंस और भारत में पहली बार गेम डिजाइन जैसे इनोवेटिव कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह कैंपस शोध और नवाचार (Innovation) पर केंद्रित होगा और स्थानीय-वैश्विक समस्याओं का समाधान खोजेगा। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जमीन पर उतारने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मील का पत्थर साबित होगा:
प्रधान ने कहा,“यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल का भारत में आगमन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन को मूर्त रूप देने की दिशा में एक और मील का पत्थर है। यह भारत को वैश्विक उच्च शिक्षा का केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में यह सहयोग 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य को मजबूत करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story