UNIRAJ: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने B.Ed. पार्ट 1 और 2 का रिजल्ट किया जारी, ऐसे चेक करें

uniraj result
X
UNIRAJ: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने B.Ed. पार्ट 1 और 2 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रोल नंबर से result.uniraj.ac.in पर रिजल्ट चेक करें। डायरेक्ट लिंक यहां।

UNIRAJ: राजस्थान विश्वविद्यालय (UNIRAJ) ने 2025 में आयोजित बीएड (B.Ed.) फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अब परीक्षार्थी अपने मार्कशीट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जहां उन्हें नंबर, पास/फेल स्टेटस और अन्य विवरण स्क्रीन पर जारी किए जाएंगे।

परीक्षा विवरण

B.Ed. फर्स्ट ईयर परीक्षा: 2 जुलाई से 11 जुलाई 2025

B.Ed. सेकंड ईयर परीक्षा: 4 जुलाई से 14 जुलाई 2025

रिजल्ट कैसे देखें

  • राजस्थान विश्वविद्यालय की official result portal result.uniraj.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘B.Ed Part 1/2 Result’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना Registration Number और Password (या जन्मतिथि) दर्ज करें।
  • Submit पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड और प्रिंट करना न भूलें।

रिजल्ट में कुछ त्रुटि होने पर

अगर आपके स्कोर में कोई गलती या गड़बड़ी नजर आए, तो तुरंत संबंधित कॉलेज या विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से संपर्क करें। फ़िर से मूल्यांकन (revaluation) या अन्य प्रक्रिया के लिए निर्देश वहां मिलेंगे।

परीक्षा तिथियां B.Ed. Part 1

2–11 जुलाई 2025

B.Ed. Part 2

4–14 जुलाई 2025

रिजल्ट जारी डेट

6 सितम्बर 2025

चेक करने की वेबसाइट

result.uniraj.ac.in

जरूरी जानकारी

Registration Number, Password/DOB

यदि त्रुटि हो

College/Exam Dept से संपर्क करें


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story