UGC NET June 2025 Revised Schedule: यूजीसी नेट परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, देखें नया टाइमटेबल

UGC NET June 2025 Revised Schedule
UGC NET June 2025 Revised Schedule : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 सत्र के लिए परीक्षा तिथियों में बदलाव कर दिया है। अब यह परीक्षा 25 जून 2025 से शुरू होकर 29 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 21 जून से शुरू होनी थी। जिन उम्मीदवारों ने इस सत्र के लिए आवेदन किया है, वे नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा केंद्र की जानकारी कब मिलेगी?
एनटीए के अनुसार, परीक्षा से करीब 10 दिन पहले उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
परीक्षा समय और शिफ्ट
UGC NET परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी:
- पहली पाली: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
- दूसरी पाली: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
परीक्षा में कोई ब्रेक नहीं होगा, और दोनों सेक्शन (Paper 1 और Paper 2) एक साथ आयोजित किए जाएंगे।
पेपर का प्रारूप
पेपर 1: 100 अंक, सामान्य जागरूकता और शिक्षण क्षमता पर आधारित
पेपर 2: 200 अंक, उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित
प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी रहेगा (भाषा विषय को छोड़कर)।
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा शेड्यूल कैसे चेक करें?
- उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर 'UGC NET June 2025 Exam Schedule' लिंक पर क्लिक करें।
- नया शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा।
- फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।