UGC NET City Intimation Slip 2025: यूजीसी नेट जून की जल्द ही सिटी इंटिमेशन स्लिप होगी जारी, जानें कब होगी परीक्षा

UGC NET City Intimation Slip 2025
X

UGC NET City Intimation Slip 2025

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 25 जून से 29 जून 2025 तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जल्द ही सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने जा रही है। संभावना है कि यह स्लिप आज या कल (15 या 16 जून) को जारी हो सकती है।

UGC NET City Intimation Slip 2025: यूजीसी नेट जून 2025 सत्र में शामिल होने जा रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 25 जून से 29 जून 2025 तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जल्द ही सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने जा रही है। संभावना है कि यह स्लिप आज या कल (15 या 16 जून) को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

एनटीए पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी, ताकि उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र शहर की जानकारी के अनुसार यात्रा और ठहरने की व्यवस्था पहले से कर सकें। सिटी स्लिप में केवल परीक्षा शहर का नाम होगा, जबकि सटीक केंद्र और रिपोर्टिंग समय की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी। उम्मीद है कि एडमिट कार्ड 21 जून तक जारी कर दिए जाएंगे।

ऐसे करें डाउनलोड UGC NET 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “परीक्षा शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip)” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर अपना आवेदन क्रमांक, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • अब स्क्रीन पर आपके परीक्षा शहर की जानकारी आ जाएगी।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

परीक्षा की तारीख और शिफ्ट
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में 25 से 29 जून के बीच दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story