UGC NET 2025: एनटीए ने जारी किए सर्टिफिकेट, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET 2025 Certificate
UGC NET 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2025 जून परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपना सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे पहले UGC NET जून 2025 का रिजल्ट 21 जुलाई, 2025 को घोषित किया गया था। परीक्षा 25 जून से 29 जून, 2025 तक आयोजित हुई थी। एनटीए ने 5 जुलाई को आंसर-की जारी की थी, और उम्मीदवारों को 6 से 8 जुलाई, 2025 तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था।
UGC NET Certificate 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर UGC NET June 2025 Certificates Download लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सबमिट करें।
- स्क्रीन पर सर्टिफिकेट दिखाई देगा।
- डाउनलोड कर प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
अगर डाउनलोड में परेशानी आती है, तो उम्मीदवार ugcnet@nta.ac.in या ecertificate@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
UGC NET 2025: सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक।
UGC NET क्या है?
UGC NET (University Grants Commission – National Eligibility Test) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पाना चाहते हैं। UGC NET साल में दो बार आयोजित की जाती है और इसमें उम्मीदवारों की विषय-विशेष जानकारी और शोध योग्यता की जांच होती है। इस परीक्षा के जरिए न केवल उच्च शिक्षा में अध्यापन का रास्ता खुलता है, बल्कि रिसर्च में करियर बनाने का अवसर भी मिलता है।
