UG-PG Admission 2025: यूजी-पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आखिरी मौक! पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा एडमिशन

UG PG Admission 2025
संजीव सक्सेना, भोपाल।
UG PG Admission 2025 Last date: मध्यप्रदेश के सभी कॉलेजों में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में दाखिले के लिए छात्रों को अब आखिरी मौका दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पेशल CLC (College Level Counseling) राउंड की घोषणा की है, जो 1 से 6 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान छात्र सीधे कॉलेज पहुंचकर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर खाली सीट पर प्रवेश ले सकेंगे।
विभाग ने साफ किया है कि इस चरण के बाद कोई नया एडमिशन मान्य नहीं होगा। छात्रों को अंतिम दिन यानी 6 सितंबर को शाम 5 बजे तक फीस जमा कर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
एक ही कॉलेज में मिलेगा मौका
नई गाइडलाइन के मुताबिक, नए पंजीकृत विद्यार्थी केवल एक ही कॉलेज में पंजीकरण करा सकेंगे। हेल्प सेंटर पर दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद फीस जमा करते ही उसी दिन प्रवेश मिल जाएगा। वहीं, मेजर और माइनर विषयों का चयन संबंधित विश्वविद्यालय अपने स्तर पर तय करेगा।
क्यों शुरू हुआ स्पेशल CLC राउंड?
दरअसल, विभिन्न चरणों के बावजूद कई कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में जिन छात्रों को अब तक मनचाहा कॉलेज या विषय नहीं मिल पाया, उनके लिए यह अंतिम अवसर है। खासतौर पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों स्तरों पर खाली सीटों को भरने के लिए विभाग ने यह विशेष राउंड शुरू किया है।
