TS PGLCET Counselling 2025: लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग स्थगित, नई डेट कब आएगी, जानें पूरी डिटेल

TS PGLCET Counselling Postponed
X

 TS PGLCET Counselling Postponed

TS PGLCET 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख जल्द जारी होगी। यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और जरूरी जानकारी।

TS PGLCET 2025 Counselling: तेलंगाना स्टेट पोस्टग्रेजुएट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGLCET) 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने यह जानकारी दी है। पहले 25 अगस्त 2025 से शुरू होने वाला रजिस्ट्रेशन अब आगे की तारीख तक टाल दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख जल्द जारी की जाएगी," यह नोटिस lawcetadm.tsche.ac.in पर जारी किया गया है।

क्यों रुकी काउंसलिंग?

अधिकारियों ने देरी का कारण स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि, TSCHE ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नया शेड्यूल जारी होगा। उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी गई है।

काउंसलिंग में होने वाले स्टेप्स

  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान
  2. दस्तावेज अपलोड और वेरिफिकेशन
  3. वेब ऑप्शन के जरिए कॉलेज और कोर्स का चयन
  4. सीट अलॉटमेंट मेरिट, रिजर्वेशन और सीट उपलब्धता के आधार पर
  5. एडमिशन फीस भुगतान और मूल दस्तावेजों की जांच
  6. फाइनल अलॉटमेंट ऑर्डर जारी

TS PGLCET 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर जाएं।
  • अब "TS LAWCET & TS PGLCET-2025 Admissions" लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां आवश्यक डिटेल्स भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज सेव करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story