TN NEET UG 2025: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

TN NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result
TN NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result : डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME), तमिलनाडु ने NEET UG 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalselection.net पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
जिन कैंडिडेट्स को पहले राउंड में सीट मिली है, उन्हें अपना अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर 24 अगस्त 2025 तक रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग की डेडलाइन दो हिस्सों में तय की गई है
- ऑर्डर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2025, दोपहर 12 बजे तक
- कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक
- तय समय पर रिपोर्टिंग न करने पर आवंटित सीट कैंसिल कर दी जाएगी।
राउंड 2 काउंसलिंग की तैयारी
जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिली, उनके लिए अब राउंड 2 काउंसलिंग होगी। जल्द ही इसके शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। वहीं, जो छात्र अपनी सीट अपग्रेड करना चाहते हैं, वे भी दूसरे राउंड में शामिल हो सकते हैं। इस साल तमिलनाडु NEET UG काउंसलिंग में रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आए हैं, क्योंकि सीमित मेडिकल सीटों पर काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है।
ऐसे चेक करें TN NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result
- आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalselection.net पर जाएं।
- “TN NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर PDF फाइल खुल जाएगी।
- इस PDF में अपना नाम और अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें।
- भविष्य के लिए डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
