School News: राजस्थान में इन 56 सरकारी स्कूलों का किया जाएगा अपग्रेड, आदेश जारी

राजस्थान में 56 सरकारी स्कूलों का अपग्रेड किया जाएगा।
School News: राजस्थान सरकार ने प्रदेश की आठवीं तक की 56 स्कूलों को बारहवीं तक करने का आदेश जारी किया है। इससे 8वीं में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई नहीं छूटेगी बल्कि रेगुलर चलती रहेगी। कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले छात्र अब उसी स्कूल में 9वीं कक्षा में दाखिला ले सकते हैं। क्योंकि स्कूल में अब 12वीं तक का अध्यापन कार्य शुरू होगा।
यह आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है। जिसमें बताया कि प्रदेश की आठवीं कक्षा तक संचालित सरकारी स्कूलों में 56 स्कूलों में नवमीं और दसवीं की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। वहीं अगले साल 11वीं और 12वीं का अध्यापन शुरू होगा। कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की ओर से जानकारी दी गई है।
वेतन प्रारंभिक शिक्षा विभाग से ही मिलेगी
इन स्कूलों में कार्यरत प्रधानाचार्य और वरिष्ठ अध्यापक को उनके विषय के वरिष्ठ अध्यापक पद पर समायोजित कर दिया जाएगा। जिन शिक्षकों का ग्रेड थर्ड लेवल एक व लेवल दो है या ऐसे अध्यापक जिनका 6डी में सेटअप परिवर्तन हो गया है। उनका भी समायोजन किया जाएगा। इनका वेतन आहरण पहले की तरह ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग से किया जाएगा।
इन विद्यालयों में कला व संकाय के तहत तीन ऐच्छिक विषयों का निर्धारण किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों की रुचि एवं आवश्यकता रहेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से निदेशक कार्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। जिसमें भवन की व्यवस्था समग्र शिक्षा अभियान, डीएमएलए, नाबार्ड, एमपीएलए, एलएडी और जनसहयोग आदि शामिल रहेगा।
इन स्कूलों का होगा क्रमोन्नत
- डूंगरपुर: पंच, मोदरा
- बांसवाड़ा: बारी
- उदयपुर: पावटी कलां, कुकड़ा खेड़ा, बेदला खुर्द, बनकवास, छापा की नाल, गऊ पीपला
- प्रतापगढ़: चरपोटिया फर्स्ट, मांडकला, गडवास, बरखेड़ा
- भीलवाड़ा: जलखेड़ा
- बारां: खालदा
- अलवर: नाडू तहसील राजगढ़, फक्रुदीनका, मीठियावास
- बाड़मेर: बस्ती शिवपुरा गीड़ा, बरियाड़ा, खिपली खेड़ा, भाखरासर
- गंगानगर: 46 एफ मोड्डा
- बीकानेर: हेमेरा, 507 हेड
- भरतपुर: कल्याणपुर
- ब्राह्मणों की ढाणी हरिओम नगर, भालू रतनगढ़, गिंगलाश
- दौसा: सराई, नीलोज, किरतपुर
- हनुमानगढ़: 6 एलएल डब्ल्यू, बनवाल, लबाणा की ढाणी
- जैसलमेर: मूल सागर, 4 डीकेडब्ल्यूएम
- जयपुर: कबरो का वास, सिरोली
- पाली: लालपुरा
- सवाई माधोपुर: सिनोली, कोचर, अनियाला, डोनायचा, अस्त्रोली
- जोधपुर: मेघवालों की ढाणी चाखू, जेतदासर, सेवकी कल्ला, खेड़ा, ब्राह्मणों की ढाणी हरिओम नगर, भालू रतनगढ़, गिंगलाश, प्रेमसागर, अमनपुरा, ओपनाड़ा, हिंगोला,
- सिरोही: उमारणी
- टोंक: ब्रिजलालनगर वार्ड नम्बर 13 मालपुरा, रिजोड़ा