TG TET January 2026 Registration: कल खत्म हो रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, तुरंत ऐसे करें आवेदन

X
TG TET 2026
TG TET January 2026 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 नवंबर 2025 है। उम्मीदवार tgtet.aptonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 3 से 31 जनवरी 2026 तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
TG TET January 2026 Registration: तेलंगाना के डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन, हैदराबाद (Department of School Education, Hyderabad) ने TG TET January 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि की घोषणा कर दी है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल, 29 नवंबर 2025 को समाप्त हो जाएगी। जो भी उम्मीदवार Telangana Teacher Eligibility Test (TET) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट tgtet.aptonline.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 29 नवंबर 2025
- एडमिट कार्ड डाउनलोड: 27 दिसंबर 2025 से
- परीक्षा तिथि: 3 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक
परीक्षा शिफ्ट
- प्रथम शिफ्ट — 9:00 AM से 11:30 AM
- दूसरी शिफ्ट — 2:00 PM से 4:30 PM
परीक्षा पैटर्न
- Paper I और Paper II — कुल 150 प्रश्न (MCQs)
- कुल 150 अंक
प्रश्न पत्र में शामिल विषय
- Child Development and Pedagogy
- Language I और Language II
- Mathematics
- Environmental Studies
प्रश्न पत्र द्विभाषीय होगा — अंग्रेज़ी एवं उम्मीदवार द्वारा चुनी गई भाषा-I।
हालांकि संस्कृत चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रश्न पत्र तेलुगू + संस्कृत (देवनागरी लिपि) में रहेगा।
आवेदन शुल्क
केवल Paper I या केवल Paper II ₹750 रुपए
Paper I + Paper II: 1000 रुपए
TG TET January 2026 के लिए आवेदन ऐसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट tgtet.aptonline.in पर जाएं।
- होम पेज पर TG TET January 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
- नई विंडो में रजिस्ट्रेशन विवरण भरें।
- आवेदन पत्र सबमिट करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- पेज को सबमिट कर डाउनलोड कर लें।
- आगे जरूरत के लिए प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
