SSC CGL Answer Key: कल जारी होगी एसएससी सीजीएल टियर-1 की आंसर की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

SSC CGL Answer Key 2025
X

SSC CGL Answer Key 2025

उत्तर कुंजी एसएससी की वेबसाइट पर उम्मीदवारों के डैशबोर्ड (Candidate Login Panel) में उपलब्ध होगी।

SSC CGL Answer Key 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित पुन: परीक्षा पूरी करने के बाद, 15 अक्टूबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 की टियर-1 उत्तर कुंजी जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

कैसे मिलेगी आपकी आंसर की?

उत्तर कुंजी एसएससी की वेबसाइट पर उम्मीदवारों के डैशबोर्ड (Candidate Login Panel) में उपलब्ध होगी। इसमें न केवल सभी प्रश्नों के सही उत्तर शामिल होंगे, बल्कि उम्मीदवार की रिस्पॉन्स शीट (Response Sheet) भी होगी, जिससे वे अपने संभावित अंक आसानी से अनुमानित कर सकेंगे।

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी कल से शुरू

अगर किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर संदेह है या वह उत्तर कुंजी से असहमत है, तो वह 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली आपत्ति विंडो में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। एसएससी ने इस बार आपत्ति शुल्क घटाकर 50 रुपये प्रति प्रश्न कर दिया है।

आपत्तियां प्राप्त होने के बाद आयोग उनकी समीक्षा करेगा और आवश्यकतानुसार फाइनल आंसर की (Final Answer Key) जारी करेगा। यही अंतिम कुंजी आगे जाकर रिजल्ट तैयार करने का आधार बनेगी।

मार्किंग स्कीम के अनुसार ऐसे निकालें संभावित अंक

एसएससी के नियमों के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे। वहीं, गलत उत्तर पर 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी। इसलिए उम्मीदवार उत्तर कुंजी आने के बाद अपनी सही और गलत प्रतिक्रियाओं के आधार पर अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं।

SSC CGL Answer Key 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया

1️ सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।

2️ होमपेज पर “उत्तर कुंजी (Answer Key)” सेक्शन पर क्लिक करें।

3️ “संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 (टियर-I): अनंतिम उत्तर कुंजी अपलोड” पर क्लिक करें।

4️ अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।

5️ अपना यूज़रनेम (पंजीकरण संख्या) और पासवर्ड दर्ज करें।

6️ परीक्षा का चयन करें — “Combined Graduate Level Examination 2025” और सबमिट करें।

7️ आपकी उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

8️ भविष्य के संदर्भ के लिए PDF डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story