SNAP Test 2025: एमबीए प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 नवंबर, जल्द करें आवेदन

SNAP Test 2025 Registration Last Date 20 November
X

SNAP Test 2025

SNAP Test 2025 का रजिस्ट्रेशन 20 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के एमबीए प्रोग्राम में दाखिले के इच्छुक छात्र www.snaptest.org पर आवेदन करें।

SNAP Test 2025 Registration: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने घोषणा की है कि सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड (SNAP) टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 नवंबर 2025 को बंद हो जाएगी। यह परीक्षा देशभर के एमबीए उम्मीदवारों के लिए एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और उद्योग जगत से तालमेल रखने वाले पाठ्यक्रमों के लिए जानी जाती है। ऐसे में जो छात्र विश्वस्तरीय प्रबंधन शिक्षा का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है।

परीक्षा प्रारूप और तिथियां

SNAP टेस्ट 2025 पूरी तरह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जो तीन अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार चाहें तो तीनों बार परीक्षा दे सकते हैं, जिसमें से सर्वश्रेष्ठ स्कोर को मान्य माना जाएगा।

  • SNAP टेस्ट 01: परीक्षा 6 दिसंबर 2025 (शनिवार) को होगी और एडमिट कार्ड 28 नवंबर से उपलब्ध होंगे।
  • SNAP टेस्ट 02: परीक्षा 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को होगी, एडमिट कार्ड 8 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
  • SNAP टेस्ट 03: परीक्षा 20 दिसंबर 2025 (शनिवार) को होगी, एडमिट कार्ड 15 दिसंबर से जारी होंगे।

परीक्षा के परिणाम 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को घोषित किए जाएंगे।

देशभर के 79 शहरों में होगी परीक्षा

इस साल SNAP परीक्षा का आयोजन 79 शहरों में किया जाएगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 25 प्रतिशत नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

रजिस्ट्रेशन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रत्येक प्रयास के लिए ₹2,250 का शुल्क देना होगा। इसके अलावा, जिस-जिस एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसके लिए ₹1,000 प्रति प्रोग्राम का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.snaptest.org पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

सलेक्शन प्रोसेस और मेरिट लिस्ट

SNAP 2025 की फाइनल मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के कम्पोजिट स्कोर पर आधारित होगी।

  • SNAP स्कोर: 50 अंक
  • ग्रुप एक्सरसाइज: 10 अंक
  • पर्सनल इंटरैक्शन: 40 अंक
  • कुल: 100 अंक

यह स्कोर तय करेगा कि उम्मीदवार को सिम्बायोसिस के विभिन्न प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश मिलेगा या नहीं।

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। विदेशी छात्रों को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) से समकक्ष प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले प्रत्येक प्रोग्राम की पात्रता शर्तें आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य देखें।

इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन

SNAP टेस्ट के माध्यम से छात्र सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के 15 से अधिक प्रीमियर बिजनेस स्कूल्स में एडमिशन पा सकते हैं। इनमें शामिल हैं — SIBM Pune, SICSR, SIMC, SIIB, SCMHRD, SIMS, SIDTM, SCIT, SIOM, SIHS, SIBM Bengaluru, SSBF, SIBM Hyderabad, SSSS, SIBM Nagpur, SIBM Noida और SSCANS।

सिम्बायोसिस की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) को NAAC द्वारा A++ ग्रेड प्राप्त है और NIRF 2024 रैंकिंग में 24वां स्थान हासिल है। इसके अलावा, यूनिवर्सिटी ने QS Asia University Rankings 2026 में भी अपनी जगह बनाई है, जहाँ यह एशिया में 200वें, दक्षिण एशिया में 34वें और भारत में 20वें स्थान पर रही है। ये रैंकिंग्स इसकी विश्वस्तरीय शिक्षा, नवाचार और उत्कृष्टता की पहचान हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story