RSOS Result 2025: राजस्थान ओपन बोर्ड रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

RSOS Result 2025
X

RSOS Result 2025

RSOS Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं का परिणाम आज गुरुवार सुबह 11:30 बजे rsos.rajasthan.gov.in पर घोषित कर दिया है।

RSOS Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS), जयपुर द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 2025 आज गुरुवार सुबह 11:30 बजे घोषित किया गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in और rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर देख सकते हैं।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिणामों की औपचारिक घोषणा की है। जो छात्र RSOS 10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी नामांकन संख्या और जन्म तिथि की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करके परिणाम देख सकेंगे।

परीक्षा और छात्र संख्या

  • कुल परीक्षार्थी: 1,03,004
  • कक्षा 10वीं: 53,501 छात्र
  • कक्षा 12वीं: 49,503 छात्र
  • परीक्षाएं: 21 अप्रैल से 16 मई 2025 तक

छह सीमावर्ती जिलों (जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर) में सुरक्षा कारणों से परीक्षा 28 से 30 मई को कराई गई थी।

RSOS Result 2025 ऐसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “RSOS 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा।
  • परिणाम को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

,

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story