RBSE Board Exams 2026: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, ऐसे करें चेक
X

UP Sainik School

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की वार्षिक और बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की वार्षिक और बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने यह जानकारी एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट के माध्यम से साझा की, जिसमें आगामी सत्र 2026 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तारीखें बताई गई हैं। हालांकि, विस्तृत विषयवार डेटशीट अभी जारी नहीं हुई है, जिसे छात्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

कब होंगी परीक्षाएं?

  1. कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं: 10 मार्च से 25 मार्च 2026
  2. कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं: 12 फरवरी से 12 मार्च 2026

छात्रों को अपने सभी विषयों की परीक्षाओं में निर्धारित तारीख और समय के अनुसार उपस्थित होना होगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बोर्ड परीक्षाएं थोड़ा पहले शुरू हो रही हैं। इसलिए छात्र समय रहते अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दें।

RBSE Date Sheet 2026 ऐसे डाउनलोड करें

जो उम्मीदवार विस्तृत डेटशीट देखना चाहते हैं, वे निम्न स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “RBSE Date Sheet 2026” लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • अब “RBSE Class 10 Date Sheet 2026” या “RBSE Class 12 Date Sheet 2026” में से अपनी कक्षा चुनें।
  • स्क्रीन पर पूरा परीक्षा कार्यक्रम खुल जाएगा।
  • डेटशीट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट भी सुरक्षित रखें।

छात्रों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story