RBSE 8th Result 2025: आज शाम जारी होगा 8वीं बोर्ड का रिजल्ट; इतने बजे से कर सकेंगे चेक

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
RBSE Rajasthan Board 8th Result 2025: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 8वीं के तारीख का एलान कर दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बोर्ड आज 26 मई 2025 को शाम 5 बजे 8वीं की परीक्षा के नतीजों का एलान करेगा। घोषणा होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बता दें, सरकारी और प्राइवेट स्कूल के कुल 13 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय, बीकानेर की ओर से प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बोर्ड पैटर्न पर आधारित कक्षा 8वीं की परीक्षा कराई गई थी।
मार्च में हुई थी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 20 मार्च से प्रारंभ होकर 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया था। बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ टॉपर्स की लिस्ट, पास स्टूडेंट्स की लिस्ट व जिलेवार पास पर्सेंटेज भी जारी करेगा।
पिछले वर्ष का परिणाम
कक्षा 8वीं में 12.5 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 95.72% ने सफलता प्राप्त की थी। इस बार भी परीक्षा के पैटर्न और छात्रों की प्रतिक्रिया को देखते हुए, उच्च पास प्रतिशत की उम्मीद की जा रही है।
RBSE 8th Result 2025: ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in. पर जाएं।
- Rajasthan 8th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना कक्षा सेलेक्ट करें। अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
