RBSE supplementary exam 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 की तारीख घोषित, देखें डेटशीट और गाइडलाइंस

RBSE Class 10,12 supplementary exam Time Table 2025
X

RBSE 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 6 अगस्त से शुरू, देखें डेटशीट

राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 की तारीखें जारी कर दी हैं। 6 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलने वाली परीक्षाओं की पूरी जानकारी और जरूरी निर्देश जानें इस खबर में।

RBSE supplementary exam Date 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर पूरी डेटशीट उपलब्ध है। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, यह परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे के बीच कराई जाएंगी।

RBSE कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षा में इस बार 30,000 से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इनमें 16,304 लड़के और 14,295 लड़कियां शामिल हैं, जिन्हें सप्लीमेंट्री ग्रुप में रखा गया है।

परीक्षा का टाइम-टेबल देखें

परीक्षा में पास होने के लिए 33 फीसदी अंक जरूरी

10वीं (सेकेंडरी) और 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) की सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33% अंक या ग्रेड D लाना अनिवार्य है। सभी विषयों के साथ-साथ कुल मिलाकर भी 33% अंक जरूरी हैं।

परीक्षा के दिन नियमों का करें पालन (Exam Day Guidelines)

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
  • छात्रों को RBSE का एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड साथ लाना होगा, अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
  • परीक्षा में केवल आवश्यक राइटिंग मटेरियल (नीली/काली पेन, पेंसिल, रबर, स्केल आदि) ले जाने की अनुमति है।
  • मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल डायरी, पेजर, स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

उत्तर पुस्तिका से जुड़े निर्देश:

  • रोल नंबर केवल निर्धारित स्थान पर ही लिखें।
  • पेपर समाप्त करने के बाद आखिरी लिखे पृष्ठ पर "Finished" जरूर लिखें।
  • उत्तर पुस्तिका में यदि कोई पृष्ठ खाली छूट जाए तो उसे क्रॉस (/) कर दें।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें ताकि परीक्षा प्रक्रिया निर्बाध तरीके से पूरी की जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story