RU result 2025: राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम किया जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

Karnataka SSLC Exam 3 2025
RU result 2025: राजस्थान विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2024 स्नातक सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट देखने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in या unirajs-org.in पर विजिट करें।
राजस्थान विश्वविद्यालय में कुछ सब्जेक्ट के परिणाम 7 जून, 2025 को घोषित किए गए थे। वहीं आज बुधवार को बीए अर्थशास्त्र, बीए अंग्रेजी, बीए भूगोल, बीएससी भौतिकी, बीएससी रसायन विज्ञान, बीएससी गणित और ऐसे अन्य पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी किए हैं। छात्र आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाएं।
- वहां पर यूजी कार्यक्रम परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब विवरण भरकर जमा करने पर परिणाम सामने आ जाएगा।
- आप इसे चाहें तो भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
मूल अंक पत्र नहीं मानें: राजस्थान विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय ने परिणाम जारी कर दिए हैं लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि साइट पर दिखाई देने वाले अंक को मूल अंक पत्र नहीं माना जा सकता है। इसके साथ ही लिखा कि आरयू किसी भी अनजाने त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो नेट पर प्रकाशित होने वाले परिणामों में आ सकती है। इन्हें मूल अंक पत्र नहीं माना जा सकता है। मूल अंक पत्र विश्वविद्यालय द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे।।
दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका
ऐसे छात्र जिनके एक या दो पेपर छूट गए हैं या जिनके अनुमानित अंक कम हैं, उन्हें पूरक परीक्षाओं में बैठने का मौका दिया जाएगा, जिसकी जानकारी नियत समय में दी जाएगी। इस बीच, बीए, बीएससी और बीकॉम अप्रैल 2025 परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS