Rajasthan Board 12th Result 2025: कल शाम 5 बजे जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

कल शाम 5 बजे जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
X
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट गुरुवार (22 मई) को शाम 5 बजे जारी करने की घोषणा की है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम 22 मई को शाम 5 बजे जारी करने की घोषणा की है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in, rajshaladarpan.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे। इस वर्ष 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच आयोजित हुई परीक्षाओं में लाखों छात्रों ने भाग लिया था।

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और एडमिट कार्ड पर दिए गए एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी। पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक या ग्रेड D प्राप्त करना अनिवार्य है। पिछले वर्ष कॉमर्स स्ट्रीम ने 98.95% पास परसेंटेज के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

Rajasthan Board 12th Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025' के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी स्ट्रीम (विज्ञान/कॉमर्स/आर्ट्स) चुनें।
  • रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।

मार्कशीट में छात्र का नाम, परीक्षा विवरण, विषयवार अंक, कुल अंक, डिवीजन और पास/फेल जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी। राजस्थान बोर्ड ने छात्रों से किसी भी त्रुटि की सूचना तुरंत अपने स्कूल को देने का आग्रह किया है। परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित अरने पास रख लेना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story