BSTC Pre DElEd Result 2025 जारी: यहां देखें रिजल्ट, टॉपर्स लिस्ट और काउंसलिंग डिटेल

BSTC Pre DElEd Result 2025 OUT: राजस्थान में आयोजित BSTC प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जारी कर दिया गया है। इस बार टॉप 3 स्थानों पर बेटियों का कब्जा रहा है। सीकर की सीमा गोस्वामी ने टॉप किया है, जबकि बाड़मेर की पूजा भाकर दूसरे और अजमेर की अनुप्रिया राठौड़ तीसरे स्थान पर रहीं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट predeledraj2025.in पर जाकर रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए चेक कर सकते हैं।
BSTC Pre DElEd Result 2025 OUT: बेटियों ने लहराया परचम
- 1st Rank: सीमा गोस्वामी (सीकर)
- 2nd Rank: पूजा भाकर (बाड़मेर)
- 3rd Rank: अनुप्रिया राठौड़ (अजमेर)
परीक्षा 1 जून 2025 को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा पिछली बार की तुलना में एक महीने पहले हुई, जिससे काउंसलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया भी समय पर शुरू हो सकेगी।
BSTC Pre DElEd Result 2025 OUT: रिजल्ट कैसे चेक करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं।
- “Pre DElEd Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- “Submit” पर क्लिक करें और स्क्रीन पर रिजल्ट देखें।
- रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
BSTC Pre DElEd Result 2025 OUT: काउंसलिंग शेड्यूल
- 18 से 24 जून: ऑनलाइन आवेदन
- 27 जून: पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट
- 27 जून से 3 जुलाई: ₹13,555 फीस के साथ रिपोर्टिंग
- 3 जुलाई: कक्षाएं शुरू होंगी
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस: ₹3,000
इस बार यूनिवर्सिटी का उद्देश्य है कि डीएलएड का नया सत्र जुलाई से ही शुरू कर दिया जाए।