RBSE Supplementary Exam 2025: पूरक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 12 जुलाई तक करें आवेदन

RBSE Supplementary Exam 2025: पूरक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
Rajasthan Board Supplementary Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 2025 की पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप मुख्य परीक्षा में कम नंबरों की वजह से पास नहीं हो पाए हैं, तो यह मौका आपके लिए काफी अहम हो सकता है। पूरक परीक्षा के जरिए छात्र एक बार फिर पास होने का प्रयास कर सकते हैं।
परीक्षा की तारीखें क्या हैं?
राजस्थान बोर्ड के मुताबिक, प्रायोगिक परीक्षाएं 31 जुलाई 2025 से शुरू होंगी जबकि सैद्धांतिक परीक्षाएं 6 अगस्त 2025 से आयोजित की जाएंगी। यानी छात्रों के पास तैयारी के लिए अच्छा खासा समय है।
आवेदन की समय सीमा क्या है?
- सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ चालान भरने की तारीख: 1 जुलाई से 10 जुलाई 2025
- चालान की फीस जमा कराने की अंतिम तारीख: 12 जुलाई 2025
- विलंब शुल्क के साथ चालान की तिथि: 11 जुलाई से 15 जुलाई 2025
- विलंब शुल्क चालान की अंतिम बैंक जमा तारीख: 17 जुलाई 2025
- सभी जरूरी दस्तावेज बोर्ड कार्यालय भेजने की अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2025
कितना है परीक्षा शुल्क?
- नियमित छात्र: ₹600 + ₹1500 (असाधारण शुल्क) = ₹2100
- स्वयंपाठी छात्र: ₹650 + ₹1500 = ₹2150
- विशेष छूट: शहीदों के आश्रित, दिव्यांग छात्र, या युद्ध में घायल सैनिकों के बच्चे केवल ₹50 टोकन शुल्क देंगे।
ध्यान दें, असाधारण परीक्षा शुल्क केवल पूरक परीक्षा केंद्र पर बैंक ड्राफ्ट के जरिए ही स्वीकार किया जाएगा।
जरूरी सलाह:
सभी स्कूल और छात्र निर्धारित समय पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें ताकि परीक्षा की तैयारी में कोई रुकावट न आए। देर करने पर न सिर्फ अतिरिक्त शुल्क देना होगा, बल्कि आवेदन प्रक्रिया में दिक्कत भी आ सकती है।