QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026: भारत के 54 संस्थान शामिल, पीएम मोदी और धर्मेंद्र प्रधान ने दी बधाई

QS World University Ranking 2026
X

QS World University Ranking 2026: IIT दिल्ली को मिला सर्वोच्च स्थान

QS World University Ranking 2026 में भारत के 54 विश्वविद्यालयों ने जगह बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया। पीएम मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे भारत की शिक्षा नीति की बड़ी सफलता बताया।

QS World University Ranking 2026: भारत ने वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में 54 विश्वविद्यालयों के साथ अपना स्थान मजबूत किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है, जिससे भारत अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के बाद चौथा सबसे अधिक प्रतिनिधित्व करने वाला देश बन गया है।

IIT दिल्ली को मिला सर्वोच्च स्थान

2026 की रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली को 123वां स्थान मिला है, जो भारत की ओर से सबसे हाई रैंक है।

भारत की यूनिवर्सिटी रैंकिंग (2025 QS Ranking)

यूनिवर्सिटी का नाम

ग्लोबल रैंक

IIT Delhi

123

IIT Bombay

129

IIT Madras

180

IIT Kharagpur

215

IISc Bangalore

219

IIT Kanpur

222

IIT Guwahati

334

Delhi University (DU)

339

Anna University

465

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- "QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बेहतरीन खबर है। हमारी सरकार युवाओं के लिए अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।"

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का संदेश

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह उपलब्धि NEP 2020 के तहत किए गए शैक्षणिक सुधारों का परिणाम है। उन्होंने लिखा- "2014 में मात्र 11 संस्थानों से बढ़कर अब 54 हो गए हैं। यह पांच गुना छलांग पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हुए सुधारों का प्रमाण है।"

उन्होंने आगे कहा कि भारत G20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती शिक्षा प्रणाली बन चुका है और अब अमेरिका, ब्रिटेन, चीन के बाद चौथे स्थान पर है।

QS World University Ranking 2026: टॉप 10 यूनिवर्सिटी

1. मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), अमेरिका

  • लगातार 14वीं बार नंबर वन
  • टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में ग्लोबल लीडर

2. इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनाइटेड किंगडम

  • शोध और शिक्षा में जबरदस्त सुधार
  • हेल्थ, इंजीनियरिंग और साइंस में विशेषज्ञता

3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका

  • सिलिकॉन वैली से नजदीकी, टेक और बिजनेस में अग्रणी
  • रिसर्च आउटपुट और स्टार्टअप कल्चर में मजबूत

4. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम

  • ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित संस्थान
  • क्लासिकल एजुकेशन और रिसर्च में मजबूती

5. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका

  • दुनियाभर में सबसे प्रसिद्ध
  • लॉ, बिज़नेस, मेडिसिन में उत्कृष्टता

6. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, यूनाइटेड किंगडम

  • गहराई से शैक्षणिक परंपरा और मजबूत फैकल्टी
  • रिसर्च और इंटरनेशनल छात्र समुदाय में दमदार

7. स्विस फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ETH Zurich), स्विट्ज़रलैंड

  • यूरोप की प्रमुख तकनीकी यूनिवर्सिटी
  • इंजीनियरिंग और साइंस में रिसर्च हब

8. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS), सिंगापुर

  • एशिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी
  • इनोवेशन, इंटरनेशनल नेटवर्क और टेक्नोलॉजी में अग्रणी

9. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL), यूनाइटेड किंगडम

  • मेडिकल, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और साइंस में अग्रणी
  • लंदन का प्रमुख शिक्षा केंद्र

10. कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech), अमेरिका

  • साइंस और इंजीनियरिंग में अत्यधिक फोकस
  • नोबेल पुरस्कार विजेताओं की लंबी सूची

QS रैंकिंग का महत्व

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का प्रकाशन लंदन स्थित फर्म Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा किया जाता है। इसमें शैक्षणिक प्रतिष्ठा, फैकल्टी-स्टूडेंट अनुपात, अनुसंधान प्रभाव, अंतरराष्ट्रीय विविधता और रोजगार क्षमता जैसे संकेतकों के आधार पर विश्वविद्यालयों को रैंक किया जाता है।

इस वर्ष भारत के 8 नए संस्थानों को शामिल किया गया, जिससे कुल संख्या 54 तक पहुंच गई – जो दुनिया में किसी भी देश द्वारा इस साल की गई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

ग्लोबल स्तर पर भारत की बढ़ती पहचान

भारत की यह प्रगति दर्शाती है कि देश की उच्च शिक्षा प्रणाली वैश्विक मानकों के अनुरूप तेजी से विकसित हो रही है। सरकार की शिक्षा पर केंद्रित नीतियां, विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020), अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर दिखा रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story